लोधी कालोनी से किडनैप हुई किशोरी 9 दिन में बदले 2 राज्यों के 5 शहर अब
लोधी कालोनी से किडनैप हुई किशोरी 9 दिन में बदले 2 राज्यों के 5 शहर अब
Girl Kidnapped: दिल्ली के लोधी कालोनी से किडनैप हुए 17 साल की किशोरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरामद किया गया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने नौ दिनों में चार ठिकाने बदले थे. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Girl Kidnapped: दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके से एक युवती के किडनैपिंग की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया. मामले की तफ्तीश के दौरान हुए खुलासों ने सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल, इस मामले की शुरूआत 9 नवंबर को लोधी कालोनी इलाके से होती है. पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सूचना मिलती है कि लोधी कालोनी इलाके से लड़की को किडनैप कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला है कि किडनैप होने वाली लड़की 17 वर्षीय किशोरी है.
चूंकि यह मामला 17 वर्षीय नागालिग लड़की से जुड़ा था, लिहाजा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की तफ्तीश में किशोरी को अपने साथ ले जाने वाली आरोपी की पहचान 19 साल के एक युवक के तौर पर होती है. जांच में पुलिस को यह भी पता चलता है कि आरोपी युवक शादीशुदा है. यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन अफसर ने मेरे साथ… विदेशी महिला ने बताई भयावह आपबीती, IGIA से FRRO तक मचा हड़कंप… जेद्दा से आई एक विदेशी महिला ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक सीनियर अफसर पर गंभीर लगाए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर घटित इस घटन को विदेशी महिला ने अपनी भयावह आपबीती बताई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया जाता है. मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाती है, जिसमें हेडकॉन्सटेबल अनुज और लेडी हेड कॉन्सटेबल सुकन्या भी शामिल थे.
क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल मुखबिरों को सक्रिय कर देती है. साथ ही, इलेक्टिॉनिक सर्विलांस की मदद से अपहृत किशोरी और आरोपी का सुराग तलाशने की कवायद शुरू कर दी गई. करीब नौ दिनों की कवायद के बाद क्राइम ब्रांच किशोरी और आरोपी का ठिकाना खोजने में सफल हो जाती है. यह भी पढ़ें: एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख… एक दिन में 3100 प्लेन के टेकऑफ और 5 लाख यात्रियों के हवाई सफर ने 17 नवंबर 2024 को बनाया ऐतिहासिक तारीख बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर कर नया रिकार्ड दर्ज किया है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है. फिलहाल, दोनों उत्तराखंड पुलिस के हवाले हैं. अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लड़की को लेकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर गया था. वहां से वह उत्तराखंड के काठगोदाम और रामगढ़ चला गया. मामले की तफ्तीश फिलहाज जारी है.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed