हरियाणाः बाइक पर जा रहे चाचा-चाची को भतीजे ने मारी गोलियां मचा हड़कंप

Panipat Crime News: अजीत के अनुसार मंगलवार दोपहर को वह अपनी पत्नी सीमा के साथ परचून का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर मतलौडा गए थे. वह सामान खरीदकर जैसे ही गांव के अड्डे पर पहुंचे तो उसे एक बाइक पर सवार भतीजा कुलदीप और गांव ऊंटला का ही रहने वाला वजीर मिले, उनके हाथ में देसी कट्टा हथियार था. आरोपियों ने उन पर करीब सात फायर किए और फरार हो गए.

हरियाणाः बाइक पर जा रहे चाचा-चाची को भतीजे ने मारी गोलियां मचा हड़कंप
पानीपत. हरियाणा में पानीपत जिले के गांव ऊंटला में जमीनी विवाद में अपने ही अपनों की जान के दुश्मन हो गए है. जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर चाचा-चाची पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ही दोनों घायलों को वहां से सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को PGI रेफर कर दिया है, जबकि पति को वहां भर्ती कर लिया गया है. पुलिस की तीन टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल अजीत ने बताया कि वह गांव ऊंटला का रहने वाला है. उसका अपने भतीजे सोनू उर्फ गांधी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है, जिस झगड़े में उन पर भतीजा पहले भी तीन से ज्यादा बार हमला कर चुका है. अजीत ने बताया कि आज वह अपनी पत्नी सीमा के साथ बाजार से दुकान का सामान लेने जा रहा था. इसी दौरान सोनू अपने साथी वजीर और एक अन्य के साथ वहां आया, जिसने वहां आते ही उन्हें घेर लिया. सोनू ने उनकी तरफ दो फायर किए, मगर दोनों मिस हो गए. इसके बाद आरोपियों ने फिर से गोलियां चलाई, जिसमें पति-पत्नी दोनों को लगी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जमीन के लेकर दोनों में विवाद आपके शहर से (पानीपत​) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम: जिला परिषद की कई सीटों पर भाजपा, आप, इनेलो के उम्मीदवार जीते हरियाणा: भिवानी में ससुर ने पिता को पंचायत में किया बेइज्जत, बेटे ने लगा ली फांसी, 6 पर मामला दर्ज हरियाणा पंचायत चुनावः JJP नेता की पत्नी और BJP समर्थित पाले गुर्जर की बहू चुनाव हारी हरियाणाः  समालखा में दो युवकों पर चाकू और लाठी से हमला, एक की मौत, दूसरा घायल हरियाणाः खापें भी हुई एकजुट, किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम हरियाणा पंचायत चुनावः खांडा खेड़ी में यूपी से ब्याही बहू की जीत, सोशियोलॉजी और पालिटिकल साइंस में डबल MA है सुमिता हरियाणा: यमुनानगर में NIA टीम की दबिश, हाल ही में जेल से छुटे सिमरनजीत बाबा को उठाया हरियाणा: जिला परिषद चुनाव में वोटर्स ने बड़ी पार्टियों को नकारा, निर्दलीयों का रहा बोलबाला गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्महाउस सील, अवैध निर्माण का आरोप हरियाणाः 20 दिन पहले युवक की हुई शादी, पत्नी मायके गई तो 6 साल के बच्चे से किया कुकर्म हरियाणा पंचायत चुनावः BJP को झटका, शिक्षामंत्री के इलाके में कांग्रेस का परचम, बसपा भी खुश हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार अजीत ने बताया कि उसके पिता के नाम कुल 18 एकड़ जमीन थी. दो साल पहले सौतेले भाई धर्म सिंह ने बंटवारा कर जमीन में से तीसरा हिस्सा उसे दिया था, जबकि खुद 12 एकड़ जमीन रख ली थी. अजीत ने बताया कि उसके पास करीब पौने सात एकड़ जमीन थी, जिनमें से पौने एकड़ जमीन उसने बेच दी है. अब उसके पास करीब पांच एकड़ जमीन है. जिस पर सौतेला भाई धर्म सिंह और उसका बेटा कुलदीप उर्फ गांधी कब्जा करना चाहते है. वह काफी बार उसे जमीन को खाली करने की धमकी दे चुके है. सामान खरीदने जा रहे थे पति पत्नी अजीत के अनुसार मंगलवार दोपहर को वह अपनी पत्नी सीमा के साथ परचून का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर मतलौडा गए थे. वह सामान खरीदकर जैसे ही गांव के अड्डे पर पहुंचे तो उसे एक बाइक पर सवार भतीजा कुलदीप और गांव ऊंटला का ही रहने वाला वजीर मिले, उनके हाथ में देसी कट्टा हथियार था. आरोपियों ने उन पर करीब सात फायर किए और फरार हो गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana News Today, Haryana police, Panipat crime newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 06:33 IST