दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 1333 नए केस पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,333 नये मामले केस मिले. नए मामलों का यह आंकड़ा एक महीने से अधिक समय में एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा केस हैं.  कोराना वायरस संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़े जारी किए हैं.

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 1333 नए केस पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत
हाइलाइट्सलगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,000 के पारदिल्ली में 15 जून को मिले थे कोरोना के 1375 मामले कोविड-19 संक्रमण से राजधानी में 3 लोगों की मौत नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,333 नये मामले सामने आए, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, कोराना वायरस संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली. लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने 1,000 के आंकड़े को पार किया है जबकि शहर में संक्रमण दर लगातार आठवें दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहा. शनिवार को संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रहा. पिछले एक हफ्ते में कोविड के मामलों में क्रमिक रूप से वृद्धि हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड के 1,245 मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 26 जून को कोविड के 1,891 मामले सामने आए थे. वहीं इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 1128 केस सामने आए थे. वहीं, 841 मरीज रिकवर भी हुए थे. हालांकि, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी. अब दिल्ली में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 3526 हो गई थी. वहीं संक्रमण दर 6.56% पर दर्ज की गई थी. गुरुवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17188 सैम्पल टेस्ट हुए थे. 15 जून दिल्ली में मिले थे कोरोना के 1375 मामले 15 जून को दिल्ली में कोरोना के 1,375 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.01 प्रतिशत थी. जबकि 14 जून को 1,118 मामले और कोविड-19से दो लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के कुछ मामले होने की सूचना है. यह वेरिएंट अति संक्रामक है हालांकि विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. क्योंकि ये वेरिएंट गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं. दिल्ली में रोजाना आने वाले कोविड-19 के मामलों की संख्या महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को रिकॉर्ड 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6 प्रतिशत दर्ज किया गया था. (भाषा से इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Delhi Covid 19 cases spike, Omicron variantFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 23:34 IST