दिल्ली के चांदनी चौक में विशेष सफाई अभियान में जुटे केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
दिल्ली के चांदनी चौक में विशेष सफाई अभियान में जुटे केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
Anurag Thakur News: खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के साथ एनएसएस, एनसीसी, एनवाईकेएस के 84 लाख वॉलंटियर पूरे देश में हैं, जिनकी भागीदारी इस स्वच्छता अभियान में और जान डाल रही है. तभी तो पीएम मोदी मानते हैं कि इसी जनभागीदारी का लाभ भारत को आने वाले वर्षों में और होगा जब स्वच्छ भारत की कल्पना साकार होगी.
नई दिल्ली. 8 साल से ज्यादा बीत चुका है पीएम नरेन्द्र मोदी को स्वच्छता अभियान शुरू किए. पीएम मोदी ने खुद ही झाड़ू उठाकर इसकी शुरूआत की थी. बड़े तो बड़े, बच्चों की भी इस अभियान मे ऐसी भागीदारी रही कि पूरी दुनिया के सामने स्वच्छता अभियान एक मिसाल बन गया. जनभागीदारी का ऐसा उदाहरण आजाद भारत में कभी नजर नहीं आया था. देश भर में अब पूरे साल सफाई अभियान चलते रहते हैं और हर साल गांधी जयंती के मौके पर सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाता रहा है. केंद्रीय सूचना, प्रसारण औऱ खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बार दिल्ली के चांदनी चौक में एक विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लिया. चांदनी चौक के टाउन हॉल इलाके में ठाकुर ने आगे बढ़कर कूड़ा उठाया और लोगों को अपने अपने इलाकों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की सफाई का ध्यान रखने की भी अपील की.
अनुराग ठाकुर ने वहां आए स्थानीय लोगों को कहा कि दिवाली के 2 दिन के बाद वे एक ऐसी जगह चुनें जहां हमेशा कूड़ा जमा होता आया है. वहां की सफाई करें और ऐसी व्यवस्था खड़ी करें कि वहां कूड़ादान लगे और लोग भविष्य में उधर कूड़ा नहीं फेंके. अनुराग ठाकुर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पिछले साल उनके मंत्रालय ने पूरे देश में 75 लाख किलो प्लास्टिक वेस्ट जमा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उससे कहीं ज्यादा जमा हुआ था. इस साल अनुराग ठाकुर के मंत्रालय युवा कार्यक्रम और खेल विभाग ने 100 लाख किलो प्लास्टिक वेस्ट जमा करने का लक्ष्य रखा है.
इस कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जयंती से हो चुकी है और समापन सरदार पटेल की जयंती यानि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन तक चलेगा. अभियान के पहले 18 दिनों में पूरे देश में 96,396 कार्यक्रम हो चुके हैं. इन 18 दिनों में ऐतिहासिक स्थानों, सामुदायिक केन्द्रों, स्कूलों, और दूसरी जगहों से अब तक 84 किलो से ज्यादा का प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा कर लिया गया है.
अनुराग ठाकुर का दावा है कि पूरे देश से लोगों का इस अभियान से जुड़ना साबित करता है कि लोग स्वच्छता अभियान से दिल से जुड़े हैं. खास कर युवा पीढ़ी जिसने कोविड के दौरान भी प्रबंधन में खासा साथ दिया था. खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के साथ एनएसएस, एनसीसी, एनवाईकेएस के 84 लाख वॉलंटियर पूरे देश में हैं, जिनकी भागीदारी इस स्वच्छता अभियान में और जान डाल रही है. तभी तो पीएम मोदी मानते हैं कि इसी जनभागीदारी का लाभ भारत को आने वाले वर्षों में और होगा जब स्वच्छ भारत की कल्पना साकार होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Anurag thakurFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 15:06 IST