205 करोड़ की संपत्ति जब्त 8 पैसे का कमीशन और क्या है शराब घोटाले की कहानी

ईडी ने आठ पैसे की कमीशन से अपनी जांच शुरू की थी. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है. ईडी (ED) ने कर्रवाई करते हुए आरोपियों की 18 चल संपत्ति और 161 अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी ने सोशल मीडिया साइट पर अटैच की हुई प्रॉपर्टी कीमत करीब 205 करोड़ 49 लाख रुपए बताई है.

205 करोड़ की संपत्ति जब्त 8 पैसे का कमीशन और क्या है शराब घोटाले की कहानी
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी सफलता मिली है. ईडी ने मामले के आरोपी और पूर्व आईएस अधिकारी अनिल टूटेजा की 205.49 करोड़ को चल-अचल संपत्ति को जब्ट कर लिया है. साथ ही आरोपी विधू गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया था. इसकी कंपनी शराब की बोतलों पर चिपकाने के लिए प्रिज्म होलोग्राफी बनाई थी, जिसके लिए 8 पैसे कमीशन तय किया था. ईडी ने आठ पैसे की कमीशन से अपनी जांच शुरू की थी. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है. ईडी (ED) ने कर्रवाई करते हुए आरोपियों की 18 चल संपत्ति और 161 अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी ने सोशल मीडिया साइट पर अटैच की हुई प्रॉपर्टी कीमत करीब 205 करोड़ 49 लाख रुपए बताई है. तिहाड़ में फिर से खूनी खेल, जेल नंबर-3 में कैदी की हत्या, झगड़े के बाद वारदात को अंजाम ईडी ने एक्स पर कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य से जुड़ी हुई 205.49 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. आज की तारीख में इस प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य 205 करोड़ से कई गुना ज्यादा बताई जा रही है. ED, Raipur has provisionally attached 18 movable and 161 immovable properties worth Rs. 205.49 Crore (approx.) belonging to Anil Tuteja, Ex-IAS, Anwar Dhebar and others in the ongoing investigation of liquor scam in the State of Chhattisgarh. pic.twitter.com/wK378rPXTq — ED (@dir_ed) May 3, 2024

राज्य में कांग्रेस की सरकार के दौरान दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का अनुमान है. इस मामले की जांच जारी है. इस घोटाले को लेकर कहा जाता है कि प्रत्येक शराब की बोतल के जरिए अवैध तरीके से धन इकट्ठा किया गया था. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ग्रेटर नोएडा की कंपनी का नाम भी आया है, जिसके खिलाफ ईडी (ED) ने सर्च ऑपरेशन का आदेश दिया है.

Tags: Chhattisgarh news, Liquor MafiaFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 20:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed