फ्रांस से और Rafale नहीं खरीदेगा भारत सरकार के हौसले बुलंद देसी राफेल तैयार!
Rafale Fighter Jet Deal: इंडियन एयरफोर्स फाइटर जेट्स की कमी से जूझ रही है. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन, इस कमी को पूरा करने का कोई सीधा सुगम तरीका किसी के पास नहीं है. एयरफोर्स एक बार फिर राफेल खरीदने को कह रही है लेकिन सौदे की पेचीदगियों और भारी खर्च ने कई सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में क्या अब समय आ गया है कि राफेल सौदे को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए.