हरियाणा में मर्डरः जमीन की लड़ाई में जान गंवाई फिर नेशनल हाईवे किया जाम

Yamuna Nagar News: भतीजा अनिल अपने चाचा के साथ खेतों में काम कर रहा था. खेतों में पानी देने के लिए जब उन्होंने जमीन में पाइप डालनी चाही तो तभी साथ लगते खेत वालों ने खेत की डोल को खोदने से मना कर दिया.

हरियाणा में मर्डरः जमीन की लड़ाई में जान गंवाई फिर नेशनल हाईवे किया जाम
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के गांव गधौला में खेत की डोल को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को थाने से ले जाकर नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून मार्ग पर रखकर जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो तब पीड़ित परिवार ने जाम को खोला. दरअसल, यमुनानगर के गांव का गधौला निवासी वीरेंद्र कुमार की जमीन के एक टुकड़े को लेकर हत्या कर दी गई. दो खेतों के बीच में बनी डोल को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था, लेकिन वीरेंद्र को यह नहीं मालूम था कि उसकी हत्या के बाद ही इस विवाद पूर्णविराम लगेगा. बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम भतीजा अनिल अपने चाचा के साथ खेतों में काम कर रहा था. खेतों में पानी देने के लिए जब उन्होंने जमीन में पाइप डालनी चाही तो तभी साथ लगते खेत वालों ने खेत की डोल को खोदने से मना कर दिया. कहासुनी के बीच दूसरे पक्ष ने बुजुर्ग को धक्का दे दिया और जब अनिल बीचबचाव के लिए आया तो उसके सिर पर दरांती से हमला कर दिया. अनिल के सिर पर जब चोट लगी तो उसने अपने चाचा वीरेंद्र को फोन कर इस मामले की जानकारी दी. वीरेंद्र घर पर काम कर रहा था कि तभी वह वहां से भागता हुआ खेतों तक पहुंचा. देखा कि उसका भतीजा खून से लखपथ है और वह उसे लेकर जब घर जाने लगा तो तभी और उपयोग ने उसे पर भी लाठी डंडे से हमला कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर जैसे ही वापस घर के लिए निकले तो वह शव को लेकर सीधा थाना छप्पर के थाना में पहुंच गए. शव को थाने के बाहर रखकर परिजनों ने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ देहरादून मार्ग को जाम कर दिया और इससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देख पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन पुलिस के साथ उलझ गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और आरोपियों के जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. परिजनों ने भी साफ कर दिया कि अगर पुलिस ने कार्रवाई में अभी भी देरी की तो वह दोबारा से सड़क पर आने में देर नहीं लगाएंगे. राजेश कुमार, डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है. FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed