ABP C Voter Exit Poll 2024: भाजपा करेगी 400 पार खुल रहा एग्जिट पोल का पिटारा
ABP C Voter Exit Poll 2024: भाजपा करेगी 400 पार खुल रहा एग्जिट पोल का पिटारा
ABP C Voter Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है. 7 चरणों में हुए इस लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी. उससे पहले आज शाम 6 बजे से एग्जिट पोल आने लगे हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल का पहला रूझान जल्द ही सामने आने वाला है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है. 7 चरणों में हुए इस लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून मंगलवार को होगी. उससे पहले आज शाम 6 बजे के बाद से एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल का पहला रूझान जल्द ही सामने आएगा. सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या भाजपा अबकी बार 400 पार कर पाएगी या इंडी गठबंधन के सिर जीत का ताज सजने का अनुमान है. क्या पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन पाएंगे? इस बार मोदी की लहर कायम है या नहीं? इन सवालों का एक अनुमानित जवाब आपको कुछ समय में ही मिलने वाला है. साथ ही आपको इस बात का भी अनुमान लग जाएगा कि कांग्रेस, सपा, तृणमूल समेत अनेक दलों वाले इंडी गठबंधन पर लोगों को कितना भरोसा है. कितना सटीक था पिछले बार का अनुमान?
पिछले बार लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के बाद एबीपी सीएसडीएस ने एग्जिट पोल दिखाया था. उस एग्जिट पोल में भाजपा वाली एनडीए को 277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि यूपीए को 130 सीटें मिलने का अनुमान था. 2019 के चुनाव में एनडीए ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 353 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि यूपीए को केवल 91 सीटें ही मिली थीं. भाजपा ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 303 सीटों पर कब्जा किया था, वहीं कांग्रेस को 52 सीटें मिल थीं, जो 2014 के मुकाबले 8 सीटें अधिक थीं.
ये भी पढ़ें: Haryana Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों पर किसका बजेगा डंका? परिणाम से पहले आ रहा एग्जिट पोल
ऐसे ही 2014 के लोकसभा चुनावों में एबीपी निल्सन ने एनडीए को 274 सीटें, यूपीए को 97 और अन्य को 165 सीटें जीतने का अनुमान जताया था. लेकिन चुनाव परिणाम चौंका देने वाले थे. मोदी लहर में एनडीए को 336 सीटें मिली थीं और भाजपा 282 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं यूपीए को कुल 66 सीटें मिली थीं और कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गई थी. अन्य दलों को 147 सीटें मिली थीं. क्या होता है एग्जिट पोल?
चुनाव मतदान के बाद कुछ एजेंसियां मतदाताओं के विचारों के आधार पर एक अनुमान लगाती हैं कि इस चुनाव में किस दल को बहुमत मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024 Live: लगातार 3 चुनाव में जीत, क्या PM मोदी करेंगे जवाहरलाल नेहरू की बराबरी? किस तरफ जाएगा एग्जिट पोल एग्जिट पोल कैसे करते हैं?
एग्जिट पोल के लिए मतदाताओं से कई राजनीति सवाल किए जाते हैं. जैसे कि आप किस दल को समर्थन करते हैं. कौन राजनेता पीएम बनने के योग्य है? मौजूदा पीएम का काम कैसा है? विपक्ष की भूमिका कैसी है? कौन सा नेता आपको प्रिय है? इस चुनाव में पूरा देश शामिल होता है, इसलिए इसका सैंपल साइज बड़ा रखा जाता है ताकि कुछ हद तक सही अनुमान लगाया जा सके. इस आधार पर बताते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. 7 चरणों में मना लोकतंत्र का महापर्व
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करके रणभेरी बजा दी थी. उसके बाद से पीएम मोदी और समूचा विपक्ष इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो गया. 7 चरणों वाले इस चुनाव में पहला मतदान 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवां मतदान 1 जून को हुआ. अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है और उनके मुकद्दर का फैसला 4 जून को होगा.
Tags: BJP, Congress, Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 18:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed