एक बार संभोग पांच साल तक अंडे हैरान करने वाली है रानी मधुमक्खी की कहानी

मधुमक्खी पालन का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन छत्ते के इको सिस्टम की सही जानकारी न होने पर पालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मधुमक्खियों के पूरे छत्ते की व्यवस्था सिर्फ एक रानी मक्खी के इशारों पर चलती है. अगर रानी मक्खी मर जाए, तो पूरा छत्ता बर्बाद हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार एक छत्ते में 30 से 50 हजार तक मधुमक्खियां होती हैं, जिनमें रानी, नर और श्रमिक मक्खियां शामिल रहती हैं. शहद बनाने से लेकर छत्ते की देखरेख तक, सभी काम रानी मक्खी के नेतृत्व में होते हैं. श्रमिक मक्खियां खुद ही लार्वा से एक रानी का चयन करती हैं और उसी के आदेश पर पूरा सिस्टम चलता है.

एक बार संभोग पांच साल तक अंडे हैरान करने वाली है रानी मधुमक्खी की कहानी