PHOTOS: बद्रीनाथ में बर्फबारी से -10 डिग्री तक गिरा तापमान 19 नवंबर से बंद होंगे कपाट
PHOTOS: बद्रीनाथ में बर्फबारी से -10 डिग्री तक गिरा तापमान 19 नवंबर से बंद होंगे कपाट
चमोली. बद्रीनाथ धाम में सोमवार देर रात तक हुई बर्फबारी हुई जिसके बाद सुबह से धाम में धूप खिली है. हालांकि, चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछने से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में -10 डिग्री तक की गिरावट आ गई है. होटलों में पानी जमने लगा है. कई जगहों पर पाला पड़ने के कारण पेयजल की लाइनें भी बंद पड़ चुकी हैं. (फोटो व रिपोर्ट-नितिन सेमवाल)
हाइलाइट्सकांकरेज विधानसभा सीट पर कांग्रेस का रहा है दबदबा पिछले चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से छीनी थी ये सीटजीत का परचम लहराने को सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत
कांकरेज. गुजरात राज्य (Gujarat Assembly Election) की 182 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. एक दिसंबर और 5 दिसंबर को होने वाले चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है.
साल 2017 की जीत को दोहराने के लिए भाजपा हर सीट पर बारीकी से काम कर रही है. कांकरेज विधानसभा सीट (Kankrej Assembly Seat) से पिछला चुनाव भाजपा (BJP) के कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला ने कांग्रेस के जालेरा दिनेशजी धारसीजी को 8,588 मतों से शिकस्त देकर जीता था. इस सीट पर कांग्रेस (Congress) और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के मैदान में होने से मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प होने जा रहा है. AAP ने मुकेश ठक्कर को चुनावी समर में उतारा है.
गुजरात चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात के बनासकांठा जिले और पाटन संसदीय क्षेत्र की कांकरेज विधानसभा सीट काफी अहम सीटों में मानी जाती है. साल 2017 के चुनावों में इस सीट को भाजपा के कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला ने कांग्रेस से छीना था. भाजपा के वाघेला को 95,131 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के जालेरा दिनेशजी धारसीजी को 86,543 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 8588 वोटों का रहा है.
अहम बात यह है कि इस सीट पर 2012 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. कांग्रेस के धरशीभाई लाखभाई खानपुरा ने भाजपा के वाघेला कीर्तिसिंह प्रभात सिंह को 600 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. धरशीभाई लाखभाई खानपुरा ने 1990, 1995 और 2002 के चुनावों में भी जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 1998 और 2007 के चुनावों में इस सीट से चुनाव जीते हैं. एक बार जेएनपी के टिकट पर 1985 में शाह जयंतीलाल वीरचंद ने भी विजय पताका फहराया है. इस सीट पर 1967 से कांग्रेस अपना दबदबा बनाए हुए है.
कांकरेज विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2.91 लाख से ज्यादा
गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. कांकरेज विधानसभा सीट (Kankrej Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 291481 है. इनमें से 152767 पुरूष और 138712 महिला मतदाता हैं. वहीं 2 मतदाता अन्य कैटेगरी का भी है.
पाटण संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा
कांकरेज विधानसभा सीट पाटण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है जहां से भाजपा के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी को 633368 वोट प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के जगदीश ठाकोर को दूसरे नंबर पर रहते हुए 439489 वोट मिले थे. दाभी ने ठाकोर को 193879 वोटों के अंतराल से हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:09 IST