Sawan 2022: सावन का पवित्र महीना कल से होगा शुरू यहां कीजिए झांसी के सभी 11 शिवलिंग के एक साथ दर्शन
Sawan 2022: सावन का पवित्र महीना गुरुवार (14 जुलाई) से शुरू हो रहा है. महादेव के सबसे प्रिय माह सावन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. झांसी में भी भगवान शिव के कई प्राचीन मंदिर हैं. यहां आप NEWS 18 लोकल के साथ झांसी के सभी प्राचीन शिवलिंग के एक साथ दर्शन कीजिए. (रिपोर्ट - शाश्वत सिंह)
