पाकिस्तानी पत्रकार के आरोपों पर बोले हामिद अंसारी- मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है ना नुसरत मिर्जा को बुलाया ना उनसे मिला 

Hamid Ansari: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के आरोपों को लेकर मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है.  उपराष्ट्रपति की तरफ से विदेशी अतिथियों को आमंत्रण सरकार के सलाह पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से दिया जाता है. मैंने न तो उन्हें आमंत्रित किया और न मिला हूं.

पाकिस्तानी पत्रकार के आरोपों पर बोले हामिद अंसारी- मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है ना नुसरत मिर्जा को बुलाया ना उनसे मिला 
हाइलाइट्स'मैं राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रतिबद्धता से बंधा हुआ हूं और ऐसे मामलों में प्रतिक्रिया से बचता हूं उपराष्ट्रपति की ओर से विदेशी अतिथियों को आमंत्रण सरकार की सलाह पर विदेश मंत्रालय देता है' उपराष्ट्रपति की ओर से विदेशी अतिथियों को आमंत्रण सरकार की सलाह पर विदेश मंत्रालय देता है- हामिद अंसारी नई दिल्ली: पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के आरोपों पर हामिद अंसारी ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है. उपराष्ट्रपति की तरफ से विदेशी अतिथियों को आमंत्रण सरकार के सलाह पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से दिया जाता है. मैंने न तो उन्हें आमंत्रित किया और न मिला हूं. ईरान के राजदूत के तौर पर मेरे काम की जानकारी तब की सरकार को थी. मैं राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रतिबद्धता से बंधा हुआ हूं और ऐसे मामलों में प्रतिक्रिया से बचता हूं. भारत सरकार के पास सभी जानकारी है. तेहरान में मेरे कार्यकाल के बाद UNSC में, मैं भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त हुआ और मेरे काम की पहचान विदेशों और देश में की गई. हामिद अंसारी ने कहा कि, आतंकवाद पर मैंने एक सम्मेलन का उद्घाटन 11 दिसंबर 2010 को किया था. इस कार्यक्रम में आए मेहमानों की लिस्ट आयोजकों ने तैयार की थी. मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को कभी नहीं बुलाया और ना ही मिला. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Hamid AnsariFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 19:13 IST