क्या नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में भी नहीं होगी सीयूईटी
क्या नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में भी नहीं होगी सीयूईटी
CUET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देश दुनिया में सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा कुल 379 शहरों में होती है इसमें दिल्ली भी शामिल है लेकिन एनटीए ने कल दिल्ली में होने वाली सीयूईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है. जिसके बाद दूसरे शहरों के लोग भी असमंजस में हैं.
CUET UG 2024 Exam: देश भर की यूनिवर्सिटीज के कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली सीयूईटी परीक्षा को लेकर आई एक खबर ने परिजनों से लेकर परीक्षार्थियों तक के होश उडा दिए सीयूईटी परीक्षा स्थगित होने की खबर ऐसे फैली कि जिनके बच्चों के पेपर हैं उनके परिजन से लेकर वह इधर उधर इस बात की पुष्टि करते रहे कि कल उनके शहर में सीयूईटी की परीक्षा होगी या नहीं तो आपको बता दें कि सीयूईटी की परीक्षा सिर्फ कल दिल्ली में नहीं होगी बाकी सभी शहरों में निर्धारित समय पर निर्धारित सेंटरों पर आयोजित की जाएगी इतना ही नहीं दिल्ली में भी 16, 17 और 18 मई को निर्धारित परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में होगी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी परीक्षा (CUET) कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा अन्य शहर जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रुरुग्राम समेत देश के विभिन्न शहरों में सीईयूटी परीक्षा कल अपने निर्धारित समय पर ही होगी. एनटीए ने मंगलवार देर रात दिल्ली में सीयूईटी परीक्षा के स्थगित होने को लेकर एक नोटिस जारी किया, जिसके बाद सीयूईटी परीक्षा के बारे में तरह तरह की अफवाहें भी तैरने लगी. आपको स्पष्ट कर दें कि एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि 15 मई को दिल्ली में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट का आयोजन किया जाना था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसे स्थगित किया जा रहा है. अब इसका आयोजन 29 मई को किया जाएगा. बाकी शहरों में यह परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगी.
13 लाख से अधिक परीक्षार्थी
सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 13 लाख 47 हजार स्टूडेंटस ने आवेदन किए हैं. बता दें सीयूईटी की यह परीक्षा देश ही नहीं दुनिया भर में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी की परीक्षा देश और दुनिया के लगभग 379 शहरों में होनी हैं इसमें से 26 शहर विदेश के हैं. एनटीए की ओर से अभी 15 मई से 18 मई तक की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से डाउनलोड किया जा सकता है.
Tags: Board exam news, CUET 2024, Exam newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 23:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed