हरियाणा में 2 निजी बसों में भिड़ंत 50 लोग घायल अस्पताल में कम पड़ गए बैड

सोनीपत के खरखोदा के गांव बरोना के पास दो बसों की आमने सामने की टक्कर, 40 लोग घायल और 5 की हालत गंभीर सोनीपत से बहादुरगढ़ और बहादुरगढ़ से सोनीपत की सवारियों से भरी बसों की आमने सामने की हुई टक्कर

हरियाणा में 2 निजी बसों में भिड़ंत 50 लोग घायल अस्पताल में कम पड़ गए बैड
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा के गांव बरोना के पास सोमवार शाम को दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को खरखोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर बैड कम पड़ गए तो नीचे लेटाकर ही घायलों का इलाज करना पड़ा. जब दोनों प्राइवेट बसों की आमने-सामने की टक्कर हुई तो बसें सवारियों से भरी हुई थी. इस दौरान अचानक चीख पुखार निकलने लगी और आसपास हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मौके पर खरखोदा थाना पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरखोदा भेजा. उसके बाद कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, खरखोदा के गांव बरोना के पास यह हादसा पेशा आय़ा. खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर दोनों निजी बसें अपने गंतव्य की जरफ जा रही थी. इस दौरान शाम करीब सवा चार बजे जब बसें खुरमपुर मोड़ से कुछ दूर पलहले भिड़ गई. बस सवारों ने बताया कि बहादुरगढ़ से खरखौदा की तरफ से आने वाली बस ने अपना संतुलन खोते हुए विपरीत दिशा में आकर बस में टक्कर मार दी. इस दौरान करीब 50 लोग घायल हुए हैं. हादसे की जांच कर रही हैं-एसीपी सूचना मिलने पर एसडीएम श्वेता सुहाग खरखौदा अस्पताल पहुंची और जहां पर उन्होंने चिकित्सकों से हादसे में घायल मरीजों की हालत को लेकर अपडेट ली. सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे की जांच करवाई जाएगी और जो भी इसके पीछे दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल अभी घायलों को बेहतर इलाज देने पर ध्यान है. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते हैं उन्हें रोहतक रेफर कर दिया है. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और घायलों को आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है ताकि उनका इलाज अच्छे से हो सके. फिलहाल, जांच कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुए. Tags: Bus Accident, Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 06:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed