राहुल गांधी के सार्वजनिक बयान के बाद नरम पड़े गहलोत के तेवर! बोले- देखते हैं क्या माहौल बनता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के सार्वजनिक बयान के बाद राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के तेवर अचानक ही नरम हो गए. अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर कोई कांग्रेस अध्‍यक्ष बनता है तो वह किसी राज्‍य के सीएम के रूप में किस प्रकार काम कर सकता है.

राहुल गांधी के सार्वजनिक बयान के बाद नरम पड़े गहलोत के तेवर! बोले- देखते हैं क्या माहौल बनता है
नई दिल्‍ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के सार्वजनिक बयान के बाद राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के तेवर अचानक ही नरम हो गए. अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर कोई कांग्रेस अध्‍यक्ष बनता है तो वह किसी राज्‍य के सीएम के रूप में किस प्रकार काम कर सकता है, ऐसा कभी नहीं हुआ. पूरे देश में काम करना होगा और अध्‍यक्ष पद को जस्‍टीफाई करना होता है, ऐसे में दो पोस्‍ट पर काम नहीं हो सकता. उनके इस बयान से कई मतलब निकाले जा रहे हैं. मीडिया से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि ‘मैं नामांकन करूंगा, फिर देखते हैं क्‍या माहौल बनता है. चुनाव भी हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए अन्‍य लोग भी चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में अभी देखना होगा कि क्‍या माहौल बनता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Ashok Gehlot, Congress leader Rahul GandhiFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 20:49 IST