विनेश फोगाट रितिका और अंशुहरियाणा के ये खिलाड़ी जाएंगे पेरिस ओलंपिक
विनेश फोगाट रितिका और अंशुहरियाणा के ये खिलाड़ी जाएंगे पेरिस ओलंपिक
Paris Olympics 2024: रितिका हुड्डा की इस उपलब्धि के पीछे उसके कोच कुलदीप सिंह और परिवार का भी बड़ा अहम योगदान है. रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका हुड्डा की मां नीलम और उसके कोच कुलदीप सिंह का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिला है और इस उपलब्धि से पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है.
सोनीपत. हरियाणा के पहलवान विदेशी धरती पर अपना डंका हमेशा से बजवाते रहे हैं और इस बार पेरिस ओलंपिक में भी देश को मेडल दिलाने का भार हरियाणा के पहलवानों पर है. इस बार तो बेटियों से कुश्ती के खेल में पदक लाने की उम्मीदें भी आसमान पर हैं. सोनीपत के रायपुर गांव के अखाड़े में अंतराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीखने वाली रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला गया. इसके बाद पहलवान रितिका और उसके गुरु कुलदीप के साथ साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है.
दरअसल, हरियाणा से विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में दमखम दिखाएंगे. ताजा मामले में सोनीपत के गांव रायपुर के अखाड़े में इंटरनेशनल कोच कुलदीप सिंह सहरावत से कुश्ती के गुर सीखने वाली रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलवाया है. ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद रितिका हुड्डा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम वर्ग भार में ओलंपिक खेलने का मोका देश की तरफ से मिला है और इसके लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लांऊं.
रितिका हुड्डा की इस उपलब्धि के पीछे उसके कोच कुलदीप सिंह और परिवार का भी बड़ा अहम योगदान है. रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका हुड्डा की मां नीलम और उसके कोच कुलदीप सिंह का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिला है और इस उपलब्धि से पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है. इसके लिए रितिका हुड्डा लगातार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि रितिका इस वेट कैटेगरी में देश के लिए मेडल जीतकर लाएगी और देश का नाम रोशन करेंगी.
Tags: 2024 paris olympics, Punjab haryana news live, Vinesh phogat, Women wrestler, Wrestling Federation of IndiaFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 09:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed