मूसेवाला की हत्या के बाद हरियाणा की खाप पंचायतों की बढ़ी चिंता जानें क्या है कारण

सिद्धू मूसेवाल की हत्या और साजिश में ज्यादातर हरियाणा के युवाओं का नाम आने के बाद अब खाप पंचायतों को चिंता सताने लगी है. इसी के चलते अब खाप युवओं को सही रास्ता दिखाने के लिए पहल की जाएगी.

मूसेवाला की हत्या के बाद हरियाणा की खाप पंचायतों की बढ़ी चिंता जानें क्या है कारण
रोहतक. पंजाबी सिंगर स‌िद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही हरियाणा की खाप पंचायतों में तनाव देखने को मिल रहा है. पंचायतें बड़ी चिंता में हैं और इसका कारण भी बड़ा ही है. दरअसल मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने और साजिश रचने वाले जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें से ज्यादातर हरियाणा से ही ताल्लुक रखते हैं. हरियाणा का युवा किस दिशा में जा रहा है, इसको लेकर खाप पंचायतें जल्द ही एक प्रदेश स्तरीय महापंचायत बुलाने जा रही हैं. जिसमें प्रदेशभर से विभिन्न खापों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे और इस पंचायत में युवाओं को अपराध की दिशा में जाने से रोकने की पहल की जाएगी. खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने बताया कि जिस तरह से हरियाणा के युवा अपराध की दलदल में फंसते जा रहे हैं, वह चिंतनीय विषय है. सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में भी ज्यादातर युवा हमारे प्रदेश के ही संलिप्त हैं. युवाओं को भटकने से रोकने के लिए खाप पंचायतें पहल करेंगी और गांव के मौजिज लोगों की बाकायदा ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि जो युवा अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर नजर रखी जा सके. उनकी काउंसलिंग की जाएगी, ताकि उनको इस दलदल में घुसने से रोका जा सके. हालांकि उन्होंने कहा कि आधुनिकता और बेरोजगारी एक मुख्य कारण है, जिसकी वजह से युवा अपराध की तरफ जा रहे हैं. खाप पंचायतें इसको लेकर बेहद चिंतित हैं और फिलहाल मंथन किया जा रहा है कि कैसे इस पर रोक लगाई जा सके और किस-किस का सहयोग लिया जाए. जल्द ही पूरे प्रदेश की एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें इन सभी विषयों पर निर्णय लिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana news, Hindi news, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 17:10 IST