तुमको पता नहीं रोहित ने T20 विश्व कप जीतने के बाद क्या कहा जो हंस पड़े सभी

T20 World Cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर एक बार सुर्खियों में हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के सवाल पर रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला उठे.

तुमको पता नहीं रोहित ने T20 विश्व कप जीतने के बाद क्या कहा जो हंस पड़े सभी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान अपनी कही बातों और हाजिर जवाबी को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर रोहित एक बार सुर्खियों में हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के सवाल पर रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला उठे. टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने हाथ में लेकर बारबाडोस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. तभी वहां एक मौजूद एक पत्रकार ने उनसे पूछा, क्या अच्छेपन पर विश्वास भरोसा रखना मुश्किल हो रहा था और अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता जरूरी है, चाहे वह आप हों, टीम हो या राहुल द्रविड़ हों, क्या ये जरूरी है? Post match Rohit Sharma, you will forever be my favourite pic.twitter.com/5ycMwb1BEc — Vansh (@satiredhurt) June 29, 2024

इस पर रोहित शर्मा मुस्कुराहट के साथ जवाब देते हैं, ‘ज़रूरी तो है, मैं मानता हूं कि जो लिखा है वो होने वाला है. मुझे लगता है यह लिखा था. लेकिन जाहिर है तुमको पता नहीं है मैच के पहले कि ये लिखा है, यही तो खेल है, यही गेम है, नहीं तो हम लोग आराम से आते हैं कि चलो लिखा हुआ है, जीतने वाले हैं सब.’ कप्तान रोहित के इतना कहते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी गूंज पड़ती है.

T-20 क्रिकेट से रोहित ने लिया संन्यास
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है. इससे पहले कोहली ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

यह भी पढ़ें- क्लूजनर से क्लासेन तक… साउथ अफ्रीका फिर हुआ चोक, नहीं मिट पाया जीती बाजी हारने का कलंक

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता.’ उन्होंने कहा, ‘मैं यही चाहता था और यह हो गया. मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हम जीत सके.’

बता दें कि रोहित शर्मा वर्ष 2022 के टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे, जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था. इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई. रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.

Tags: Cricket news, Icc T20 world cup, Rohit sharma, T20 World Cup