महाराष्‍ट्र में शिवसेना बनाम शिवसेना बीएमसी चुनाव तक जारी रह सकता है आपसी संघर्ष

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्‍व वाले प्रतिद्वंदी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (Shiv Sena) गुटों के बीच लगातार मारपीट, झड़प और हाथापाई की खबरें मिल रही हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि बीएमसी चुनाव तक दोनों गुटों के बीच आपसी संघर्ष की उम्मीद है.

महाराष्‍ट्र में शिवसेना बनाम शिवसेना बीएमसी चुनाव तक जारी रह सकता है आपसी संघर्ष
हाइलाइट्समहाराष्‍ट्र में उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच संघर्ष बीएमसी चुनाव तक होती रहेंगी झड़पें : राजनीतिक जानकारदोनों गुट दशहरा रैली को लेकर फिर भिड़ सकते हैं मुंबई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्‍व वाले प्रतिद्वंदी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (Shiv Sena) गुटों के बीच लगातार मारपीट, झड़प और हाथापाई की खबरें मिल रही हैं. इस बीच दादर विधायक सदा सर्वंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के परिणामस्वरूप माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि बीएमसी चुनाव तक दोनों गुटों के बीच आपसी संघर्ष की उम्मीद है. उनका मानना है कि दोनों गुट दशहरा रैली को लेकर एक बार फिर भिड़ सकते हैं. शिवसेना हर साल दशहरा रैली का आयोजन करती है और इस बार परिस्थितियां अलग हैं, ऐसे में दोनों गुट दावा कर रहे हैं कि वे मुंबई में दशहरा रैली करेंगे. दादर विधायक सदा सर्वंकर पर आरोप है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस थाने के परिसर में उन्‍होंने कथित तौर पर ‘जमीन पर’ गोली चला दी थी. इसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. थाना परिसर में दोनों गुटों के बीच तीखी बहस हो रही थी, जिसके बाद गोली चलने की घटना हुई थी. सर्वंकर ने अपनी ओर से इस बात से इनकार किया कि उन्होंने गोलियां चलाई थीं. शिंदे गुट के मुख्य सचेतक शिवसेना विधायक भरत गोगावाले ने कहा कि उत्सव के समय ऐसी स्थितियों से बचना चाहिए. हम वहां नहीं थे इसलिए हमें नहीं पता कि क्या हुआ. महाराष्‍ट्र में इससे पहले भी दोनों गुटों के बीच संघर्ष की खबरें आती रही हैं. इससे पहले जब सीएम एकनाथ शिंदे ने औरंगाबाद यात्रा की थी, तब उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने उस सड़क पर कथित तौर पर गोमूत्र छिड़का था और कहा था कि उन्होंने सड़क को “साफ” कर दिया है. यहां भी शिंदे गुट और उद्धव गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ चुके हैं. पिछले महीने दही हांडी उत्सव के दौरान भी जहां दोनों गुटों के बीच तनाव बना हुआ था, वहीं गणेश उत्सव के अंतिम दिन वे सामने आ गए. राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि शिंदे गुट के लिए और अधिक संघर्ष शर्मिंदगी के रूप में आएंगे क्योंकि यह अब सत्ता में है. राज्य के गृह विभाग, जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है, का नेतृत्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं. जहां शिवसेना की दशहरा रैली 5 अक्टूबर को होनी है, वहीं बीएमसी चुनाव नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में होने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Maharashtra, Shiv senaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 16:27 IST