2500 करोड़ का बाहुबली अब दागेगा 120 KM वाले रॉकेट पिनाक की दीवानी दुनिया
Indian Army Pinaka Rockets Range: भारतीय सेना ने 120 किलोमीटर रेंज वाले गाइडेड पिनाका रॉकेट का 2500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है. डीआरडीओ द्वारा विकसित ये रॉकेट पुराने लॉन्चर्स से ही दागे जा सकेंगे. सेना प्रमुख ने इस स्वदेशी प्रोजेक्ट का पूरा समर्थन किया है. इसके ट्रायल जल्द शुरू होंगे, जिससे विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम होगी और निर्यात के मौके बढ़ेंगे.