सोने की कीमत बढ़ते ही तोड़े सारे रिकॉर्ड तिरुपति मंदिर की संपत्ति ₹11000cr
Tirupati temple gold reserve: सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी से तिरुपति बालाजी मंदिर के पास जमा 11,329 किलो सोने की कीमत ₹11,129 करोड़ पहुंच गई है. यह सोना भक्तों द्वारा भेंट में दिया गया है और बैंक में जमा है.
