हरियाणाः गुरुग्राम की महिला वकील की हत्या डेडबॉडी छेद डाली पड़ोसी सहित 2 आरो
हरियाणाः गुरुग्राम की महिला वकील की हत्या डेडबॉडी छेद डाली पड़ोसी सहित 2 आरो
Gurugram Women Lawyer Murder: हरियाणा के रेवाड़ी में 27 नवंबर को एक महिला का शव मिला था. पुलिस जांच में महिला की पहचान हुई तो पता चला कि वह वकील है और गुरुग्राम से है.
रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में रामगढ़-कुंभावास रोड पर मिले शव की पहचान हो गई है और साथ ही इस मर्डर केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह शव गुरुग्राम के पटौदी की एक महिला वकील का था और मर्डर के बाद रेवाड़ी में शव फेंका गया था. अब क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गुरुग्राम जिले के रहने वाले है. इनमें एक आरोपी जसवंत महिला वकील का पड़ोसी है. प्रारंभिक पूछताछ में इस मर्डर केस का मास्टर माइंड जसवंत निकला हैं. हालांकि उसने ये हत्या क्यों की? ये सवाल अभी बना हुआ हैं. हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 26 नवंबर की दोपहर रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर एक महिला का शव मिला था. उसके शरीर को एक नहीं, बल्कि कई जगह नुकीली चीज से छेदा हुआ था. देर रात महिला की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता (34) के रूप में हुई थी. सरिता पेशे से वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी. सदर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही सीआईए टीमों को इस केस को ट्रेस आउट करने के लिए लगाया गया.
एसपी ने बताया कि सीआईए टीमों ने हर एंगल पर जांच को आगे बढ़ाया. इसके बाद पुलिस का महिला वकील के पड़ोसी जसवंत पर शक गहराया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसके साथी कदईपुर गांव निवासी रमन को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या वाले दिन दोनों आरोपी सरिता को बाइक पर बैठाकर पटौदी से रामगढ़ रोड पर लेकर पहुंचे थे.
आरोपियों ने उसे बहाने से बुलाया था. इसके बाद नहर के समीप उसके शरीर पर लोहे के सरिया नुमा नुकीली चीज से वार किए गए. हाथ, कमर, गर्दन के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को छेद दिया. हत्या करने के बाद आरोपी सरिता के शव को वहीं छोड़कर भाग गए. शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है. साथ ही अभी हत्या की वजह भी क्लियर नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि महिला वकील के पति ने 4 महीनें पहले ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. सरिता की हत्या के पीछे कहीं ये ही वजह तो नहीं थी, इसलिए उस एंगल पर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है पैसे को लेकर विवाद में भी महिला वकील की हत्या की गई है.
Tags: Big crimeFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 06:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed