50 लाख मोगरे और 1400 किलो गेंदे से यहां सजा गणपति मंदिर देखने उमड़े भक्त
Dagdusheth Ganpati Temple: दगडूशेठ गणपती मंदिर में मोगरा महोत्सव में 50 लाख मोगरे के फूलों से सजावट की गई. पुणेकरों ने बड़ी उत्साह से भीड़ लगाई. 140 महिलाएं और 80 पुरुष कारीगरों ने सजावट की.
