300 अंकों की थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स

UP Police Constable Recruitment Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा खत्म हो चुकी है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर कुल 300 अंकों का था. अब विभिन्न कैटेगरी के कटऑफ के हिसाब से रिजल्ट जारी किया जाएगा.

300 अंकों की थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स
नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पिछले साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2024 को खत्म हुई है. उसके बाद से ही लाखों उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए कठिन स्तर की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करनी पड़ती है. इस साल 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है (UP Police Constable Exam Answer Key 2024). उस पर दर्ज होने वाली आपत्तियों के आधार पर ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. UP Police Constable Recruitment Exam Cutoff 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कटऑफ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. इसमें कुल 300 अंकों के सवाल पूछे गए थे. यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में विभिन्न वर्गों के हिसाब से कटऑफ लिस्ट जारी की जाती है. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में अपेक्षित कटऑफ कितनी है- वर्गयूपी पुलिस अपेक्षित कटऑफ अंकसामान्य185-195अन्य पिछड़ा वर्ग175-180अनुसूचित जाति150-155अनुसूचित जनजाति115-120 UP Police Bharti Exam: कई देशों की जनसंख्या के बराबर अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सिंगापुर और न्यूजीलैंड जैसे दुनिया भर के 110 देशों की कुल जनसंख्या के बराबर थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 15,48,969 महिलाएं थीं. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए राज्य के सभी 75 जिलों में कुल 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से फरवरी में परीक्षा रद्द हो गई थी. यह भी पढ़ें- किसी पर भूत का साया, कोई बना स्पाइडरमैन, पुलिस भर्ती परीक्षा में कैसे-कैसे लोग UP Police Reservation Policy: यूपी पुलिस भर्ती में आरक्षण उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सीटें रिजर्व की गई हैं. आपको इसकी डिटेल भी पता होनी चाहिए- अनारक्षित श्रेणी- 24,102 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)- 6,024 पद अनुसूचित जाति (एससी)- 12,650 पद अनुसूचित जनजाति (एसटी)- 1,204 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)- 16,264 पद. यह भी पढ़ें- स्कूल में मिला था रिजेक्शन, IAS बनते ही बदली जिंदगी, पैरालंपिक में मिला मेडल Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 13:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed