अपनी किताबों की नकली कॉपी देखकर हैरान हुए शशि थरूर ट्वीट कर बोले- भगवान ही जाने इनमें
अपनी किताबों की नकली कॉपी देखकर हैरान हुए शशि थरूर ट्वीट कर बोले- भगवान ही जाने इनमें
Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किताबों की प्रदर्शनी में रखी गई अपनी बुक्स की नकली कॉपी मिलने पर हैरानी जताई. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, कालीकट विश्वविद्यालय में पुस्तकों की प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए गया था. जहां पता चला कि मेरी किताबों की कई नकली प्रतियां यहां मौजूद हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने द्वारा लिखी गई बुक्स की नकली कॉपी मिलने पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट करके यह बात शेयर की. दरअसल वे कालीकट विश्वविद्यालय में पुस्तकों की प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए गए थे. जहां उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी किताबों की कई नकली प्रतियां यहां मौजूद हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि, कालीकट यूनिवर्सिटी में आयोजित एक बुक एग्जिबिशन में पहुचंने पर पता चला कि प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखी गई मेरी पुस्तकों की सभी प्रतियां पायरेटेड संस्करण थीं. भगवान ही जानता है कि इन फेक बुक्स में क्या लिखा होगा. Image- Tweet screen shot
शशि थरूर ने अपने इस ट्वीट में बुक कंपनी @AlephBookCo को टैग किया.
कांग्रेस नेता शशि थरूर अक्सर अपने बेबाक बयानों और ट्वीट से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने मां काली पर दिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान का शशि थरूर ने समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, मोइत्रा ने वही कहा जो हर हिन्दू जानता है. हिन्दू जानते हैं कि हमारी पूजा का तरीका देश के अलग-अलग हिस्सों में एक जैसा नहीं है.
शशि थरूर ने यह भी कहा कि, हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं कि अगर हम सार्वजनिक मंच पर किसी बारे में कुछ कहेंगे तो किसी ना किसी को ठेस पहुंचेगी. हालांकि महुआ किसी को अपमानित नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने लोगों से इस मामले पर संयम बरतने की अपील की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 21:07 IST