नए साल पर रेलवे दे रहा राजस्थान को बड़ा तोहफा 5 जोड़ी ट्रेनों को दिया विस्तार
नए साल पर रेलवे दे रहा राजस्थान को बड़ा तोहफा 5 जोड़ी ट्रेनों को दिया विस्तार
Railway News : रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए राजस्थान समेत राजस्थान और हरियाणा के बीच प्रतिदिन अप-डाउन करने वाली पांच ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. अब ये पांचों ट्रेनें 1 जनवरी, 2025 से 30 जून 2025 तक संचालित होगी. इन ट्रेनों का शेड्यूल यथावत रहेगा.
जयपुर. रेलवे राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को नए साल पर बड़ा तोहफा देने जा रहा है. इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे पांच स्पेशल ट्रेनों को 6-6 महीने का एक्सटेंशन दे रहा है. इससे ये पांचों ट्रेनें अब 1 जनवरी से 30 जून तक और संचालित होगी. NWR ने ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इन ट्रेनों में राजस्थान में ही एक शहर से दूसरे शहर तक चलने ही चलने वाली और राजस्थान से हरियाणा राज्य जाने वाली लंबी दूरी के ट्रेनें शामिल हैं. इससे कई शहरों के यात्रियों को फायदा होगा. रेलवे इससे पहले भी कई स्पेशल ट्रेनों को एक्सटेंशन दे चुका है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इनमें गाड़ी संख्या 04705/04706 जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा अब 1 जनवरी 2025 से आगामी 30 जून तक चलेगी. इस अवधि में यह ट्रेन 181 ट्रिप करेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04801/04802 सीकर-जयपुर-सीकर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन को विस्तार दिया गया है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
सभी ट्रेनों का शेड्यूल यथावत रहेगा
इनके अलावा गाड़ी संख्या 04853/04854 सीकर-लौहारू-सीकर स्पेशल रेल ट्रेन और गाड़ी संख्या 04879/04880 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन को भी विस्तार दिया गया है. ये सभी ट्रेनें भी 181-181 अतिरिक्त ट्रिप करेगी. रेलवे के अनुसार इन सभी स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल यथावत रहेगा. ट्रेनों की रवानगी और पहुंच का समय तथा ठहराव पुराने शेड्यूल के अनुसार ही रहेंगे.
ये सभी नियमित ट्रेनें हैं
रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को विस्तार किया गया वे सभी नियमित ट्रेनें हैं. इससे एक शहर से दूसरे शहर तक प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों को खासा फायदा मिलेगा. ये वो ट्रेनें हैं जिनमें यात्रीभार काफी रहता है और इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग भी जब तब उठती रहती है. अक्सर रेलवे स्पेशल ट्रेनों को कुछ समय ही लिए ही एक्सटेंशन देता है लेकिन इस बार पांच ट्रेनों को छह महीने का लंबा विस्तार दिया गया है.
Tags: Indian Railway news, Latest railway news, Railway News, Special TrainFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 09:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed