2 महीने में कर सकते हैं CAT की तैयारी मिल जाएगा IIM में एडमिशन जानें टिप्स
2 महीने में कर सकते हैं CAT की तैयारी मिल जाएगा IIM में एडमिशन जानें टिप्स
CAT 2024 Preparation Strategy: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज यानी आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट परीक्षा देश के सबसे कठिन एग्जाम्स में शामिल है. कैट स्कोर आईआईएम के साथ ही अन्य मैनेजमेंट कॉलेजों में भी मान्य है. जानिए 2 महीने में कैट की तैयारी कैसे करें.
नई दिल्ली (CAT 2024 Preparation Strategy). हर साल की तरह इस बार भी कैट परीक्षा नवंबर में होगी. आईआईएम ने अभी तक कैट 2024 एग्जाम डेट की जानकारी पुख्ता नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को हो सकती है. इस हिसाब से कैंडिडेट्स के पास कैट की तैयारी के लिए 2 महीनों का समय बचा है. कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. देश के सभी आईआईएम और टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में कैट स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलता है.
ज्यादातर स्टूडेंट्स कैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन अगर आप नौकरी के साथ कैट की तैयारी कर रहे हैं या किसी अन्य वजह से कोचिंग जॉइन नहीं कर पा रहे हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो बिना कोचिंग के भी दो महीने में आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम की पूरी तैयारी कर सकते हैं (IIM Entrance Exam). बस इसके लिए एक खास स्ट्रैटेजी बनाने की जरूरत है. जानिए दो महीने में कैट 2024 की तैयारी कैसे करें.
2 महीने में कैट 2024 की तैयारी कैसे करें?
कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी 2 महीने में करने के लिए आप नीचे लिखी स्ट्रैटेजी फॉलो कर सकते हैं-
सप्ताह 1-2
1. कैट परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझें.
2. अपनी कमजोरियों और मजबूतियों को पहचानें.
3. स्टडी मटीरियल इकट्ठा करें (पुस्तकें, ऑनलाइन कोर्स, मॉक टेस्ट).
4. पढ़ाई का रूटीन फिक्स करने के लिए फीजिबल टाइमटेबल बनाएं.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद भी कर सकते हैं इवेंट मैनेजमेंट, लाखों में होगी सैलरी
सप्ताह 3-4
1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) की तैयारी शुरू करें.
2. डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस करें.
3. वर्बल एप्टीट्यूड (VA) की तैयारी शुरू करें.
4. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और वोकेबुलरी की प्रैक्टिस करें.
सप्ताह 5-6
1. QA और VA की तैयारी जारी रखें.
2. डेटा Sufficiency और केस स्टडी की प्रैक्टिस करें.
3. मॉक टेस्ट देना शुरू करें.
4. अपनी गलतियों को एनालाइज करके उनका सुधार करें.
सप्ताह 7-8
1. जो कुछ अब तक पढ़ चुके हैं, उसका रिवीजन और प्रैक्टिस करें.
2. मॉक टेस्ट देते रहें.
3. अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें.
4. परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें.
यह भी पढ़ें- अगर आपमें हैं ये स्किल्स तो मिल जाएगी गूगल में नौकरी, फटाफट शुरू कर दें तैयारी
कैट स्टडी मटीरियल
1. अरुण शर्मा की कैट किताबें
2. टाइम्स की कैट किताबें
3. मॉक टेस्ट वेबसाइट्स (जैसे कि मॉकटेस्ट्स.इन, कैटमॉकटेस्ट.कॉम)
4. ऑनलाइन कोर्स (जैसे कि Unacademy)
कैट की तैयारी के खास टिप्स
1. नियमित अध्ययन करें.
2. टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें.
3. मॉक टेस्ट अटेंप्ट करते रहें.
4. अपनी गलतियों से सीखें.
5. मानसिक रूप से तैयार रहें.
यह ध्यान रखें कि दो महीने में कैट की तैयारी करना चैलेंजिंग है, लेकिन नियमित अध्ययन और सही रणनीति से आप बेस्ट मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी के लिए परफेक्ट हैं ये बीटेक कोर्स, इंजीनियर बनते ही लगेगी जॉब
Tags: Competitive exams, Entrance exams, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed