मिश्रा vs मिश्रा: एक ही नाम के दो शख्स 1 को मिला पद्म श्री तो दूसरा पहुंचा HC
Odisha High Court News: ओडिशा हाईकोर्ट में पद्म श्री पुरस्कार पर दो दावेदारों के मामले पर सुनवाई हो रही है. दोनों का नाम सेम है- अंतर्यामी मिश्रा. अदालत ने 24 फरवरी को दोनों पक्षों को पेश होने का निर्देश दिया है.
