पानीपत. हरियाणा के पानीपत के गांव पलड़ी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह पर मुस्लिम महिला की डेडबॉडी कब्र से निकाली गई. महिला की बेटी की शिकायत पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से शव को निकाला गया. बेटी ने मां की हत्या की आशंका जताई थी. फिलहाल, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया है.
महिला की बेटी विनोद ने बताया कि वह समालखा में रहती है और मेरी मां सलामती गांव इसराना थाना के पालड़ी में रहती थी. 2 दिसंबर को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन करके बताया कि ताई की मौत हो गई है. जब वह गांव पहुंची तो देखा कि कमरे में आग लगी होने के कारण मेरी मां का आधा शरीर जल चुका था. कमरे में चारपाई और कपड़े भी जले चुके थे.
विनोद ने बताया कि हमें यह एक हादसा लगा. क्योंकि मां को बीड़ी पीने की आदत थी और साथ ही हार्ट की पेशेंट भी थी और इससे हमें आशंका हुआ कि बीड़ी पीते समय दौरा पड़ने के चलते आग लगने से हादसा हुआ होगा. इसके बाद हमने शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया, लेकिन दफनाने के बाद जब हमने उनका फोन ढूंढा तो उनका फोन नहीं मिला. जब उस पर फोन किया गया तो बेल बजने के बाद फोन को काटा जा रहा था.
उधर, मां की सोने की बालियां भी गायब मिली और जब बारीकी से चेक किया गया तो उनकी चारपाई के आसपास खून के निशान मिले तो परिजनों को हत्या की आशंका लगी. महिला की बेटी ने इसराना थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. गौरतलब है कि महिला के 17 बच्चे थे और 16 बच्चों की मौत हो चुकी है.
मौत के कारणों का जल्द चलेगा पता
मामले की शिकायत मिलते ही इसराना थाना पुलिस ने आगामी करवाई शुरू करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त करवाया गया. बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डेड बॉडी की कब्र से बाहर निकलकर कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में भिजवाया गया और यहां पर डॉक्टरो के बोर्ड की तरफ से शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि मामले में आरोपी पाए जाने वाले किसी शख्स को बख्सा नहीं जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 07:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed