पानीपतः 2 भाइयों में खूनी संघर्ष बड़े भाई और बेटे पर दागीं गोलियां हुआ फरार

Panipat News: झगड़े के दौरान एक युवक ने कैंटर में से पिस्तौल निकालकर सुनील को दी. सुनील ने एक के बाद एक दो फायर अरविंद पर किए. सुनील के साथी को जगबीर ने पकड़ा हुआ था. उसने जगबीर पर भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन फायर हवाई हो गया.

पानीपतः 2 भाइयों में खूनी संघर्ष बड़े भाई और बेटे पर दागीं गोलियां हुआ फरार
सुमित भारद्वाज पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव पलड़ी में सुबह करीब 8बजे जमीनी विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. खेत में बनी परचून की दुकान पर देर रात कब्जा कर लिया गया. सुबह एक कैंटर में दुकान का सामान लादा जाने लगा. इस दौरान कब्जा कर रहे भाई का बड़े भाई और भतीजे ने विरोध किया तो छोटे ने बड़े भाई और उसके बेटे पर गोलियां चला दीं. जानकारी के अनुसार, गोली भतीजे के पेट में लगी. आरोपी ने के बाद एक तीन गोलियां चलाईं. बड़े भाई को सिर पर पिस्तौल का बट मार कर घायल कर दिया. वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. घायल पिता को भर्ती कर लिया गया. जगबीर  ने बताया कि गांव में ही उसके हिस्से में आने वाले खेतों में एक परचून की दुकान बनी हुई है. दुकान करीब 2 साल से बनी है.  इस दुकान पर वह अपने बेटे अरविंद के साथ बैठता था. आज सुबह 7 बजे सूचना मिली कि दुकान पर कुछ लोग बीती रात से ही कब्जा करने की नीयत से आए हुए हैं. सूचना मिलने पर वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि छोटा भाई सुनील अपने कुछ साथियों के साथ आया है. वे दुकान का सामान एक बिना नम्बर प्लेट के कैंटर में लाद रहे हैं. विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गए. झगड़े के दौरान एक युवक ने कैंटर में से पिस्तौल निकालकर सुनील को दी. सुनील ने एक के बाद एक दो फायर अरविंद पर किए. सुनील के साथी को जगबीर ने पकड़ा हुआ था. उसने जगबीर पर भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन फायर हवाई हो गया. इसी बीच आरोपियों ने पिस्टल की बट से जगबीर के सिर पर हमला करके उसे घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है. परिजनों द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana police, Himachal pradesh, Panipat NewsFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 13:43 IST