हर वाहन चालक का होगा 15 लाख का एक्‍सीडेंटल बीमा! नितिन गडकरी ने खुद किया ऐलान

Accidental Insurance : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर के वाहन चालकों को बड़ा तोहफा देने की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस की स्‍कीम लागू की जाएगी. यह सभी वाहन चालकों को 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देगी.

हर वाहन चालक का होगा 15 लाख का एक्‍सीडेंटल बीमा! नितिन गडकरी ने खुद किया ऐलान
नई दिल्‍ली. देश के सभी नागरिकों को जल्‍द ही मुफ्त हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का तोहफा मिलने वाला है. इसका ऐलान खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार देशभर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए ‘कैशलेस’ या नकदी-रहित इलाज के लिए मार्च तक संशोधित योजना लाएगी. इसके तहत प्रति दुर्घटना प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ‘कैशलेस’ इलाज की सुविधा मिलेगी. गडकरी ने कहा कि यह योजना किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहनों के कारण होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), पुलिस, अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि के समन्वय से कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन एजेंसी होगी. कार्यक्रम को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (ईडीएआर) एप्लिकेशन और एनएचए की लेनदेन प्रबंधन प्रणाली की कार्यक्षमता को मिलाकर एक आईटी मंच के माध्यम से चलाया जाएगा. पायलट कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा के अनुसार पीड़ित दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिन की अवधि के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ‘कैशलेस’ उपचार के हकदार हैं. ये भी पढ़ें – घर में लगा है जेनरेटर या कमाई 2 लाख से ज्‍यादा, आज ही सरेंडर कर दें राशन कार्ड, वरना जाएंगे जेल और लगेगा जुर्माना पिछले साल ही शुरू हो गई थी योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च, 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को ‘कैशलेस’ उपचार प्रदान करने के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया था. चंडीगढ़ में शुरू किए गए पायलट कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एक माहौल तैयार करना था. पायलट परियोजना को बाद में छह राज्यों तक बढ़ाया गया. तय होंगे ट्रक चालकों के घंटे गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार पायलटों की तर्ज पर वाणिज्यिक चालकों के लिए काम के घंटे तय करने की नीति बनाने के लिए श्रम कानूनों का अध्ययन कर रही है, क्योंकि चालकों की थकान के कारण भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. साथ ही कहा कि देश में 22 लाख चालकों की कमी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश के सड़क परिवहन क्षेत्र में परिवर्तन लाने में मदद के लिए मुद्दों, समाधानों और उठाए जाने वाले अगले कदमों पर समग्र रूप से विचार-विमर्श करने के लिए छह और सात जनवरी, 2025 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. ड्राइवर के लिए खुलेंगे ट्रेनिंग सेंटर गडकरी ने देशभर में चालक प्रशिक्षण संस्थानों (डीटीआई) की स्थापना के लिए योजना भी शुरू की. इसके तहत चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन, एटीएस (स्वचालित प्रशिक्षण स्टेशन) और डीटीआई के एकीकृत बुनियादी ढांचे के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. मंत्री ने देशभर में ई-रिक्शा के प्रसार को देखते हुए ई-रिक्शा सुरक्षा में सुधार को विशिष्ट नियमों और दिशानिर्देशों की शुरुआत की भी बात कही. Tags: Business news, Free insurance, Insurance Policy, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 07:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed