मकान में आते-जाते थे युवक लाते थे नोटों की गड्डियां कभी खुशी कभी गम का खेल!

सीकर के फतेहपुर में पुलिस ने जुए के बड़े अड्डे पर छापा मारकर 38 जुआरियों को पकड़ा. साथ ही उनके पास से पुलिस ने 14.5 लाख रुपये बरामद किये. सभी लोग चूरू, झुंझुनू, मंडावा से जुआ खेलने आए थे. पुलिस को देखते ही मकान मालिक फरार हो गया.

मकान में आते-जाते थे युवक लाते थे नोटों की गड्डियां कभी खुशी कभी गम का खेल!