रुबिका लियाकत से मिले 81 साल के फैन चाय के लिए पूछा बोले तुम मेरी बेटी
रुबिका लियाकत जब विजय चौक पर एंकरिंग कर रही थी तभी उनके साथ बहुत खास घटना हुई. यह एक बेहद खास और भावुक लम्हा था. 81 साल की उम्र के बुर्जुग जो रुबिका लियाकत के फैन थे इतनी मेहनत करके , सिर्फ उन्हें आशीर्वाद देने और एक कप चाय पिलाने के लिए आए थे.आंखों में आंसू और भारी गले से उन्होंने पूछा, तुम मेरी क्या हो? बेटी? बहन? पोती? देखें दिल छू लेने वाला वीडियो.