राष्ट्रपति भवन का सीक्रेट जोन: जहां शाही घोड़े रहते हैं पहली बार अंदर का नजार

राष्ट्रपति भवन के PBG अस्तबलों में फर्स्‍टपोस्‍ट को दुर्लभ एक्सेस मिला. यह 250 साल पुरानी माउंटेड यूनिट के सेरिमोनियल घोड़े हैं. ये अनुशासन और नेतृत्व परंपरा का जीवंत प्रतीक है. साल 1773 में स्थापित यह दस्ता विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत में भारत की पहली झलक तय करता है. विराज जैसे दिग्गज घोड़े इसकी शान हैं. PBG अब पोलो परंपरा भी जगा रहा है.

राष्ट्रपति भवन का सीक्रेट जोन: जहां शाही घोड़े रहते हैं पहली बार अंदर का नजार