जायके के साथ दोस्ती का तड़का राष्ट्रपति भवन में मोदी-पुतिन की डिनर डिप्लोमेसी

राष्ट्रपति भवन के शाही भोज ने मोदी-पुतिन मुलाकात को खास रंग दिया. पुतिन ने सबका साथ, सबका विकास का ज़िक्र कर रिश्तों की गर्माहट बढ़ाई, जबकि भारतीय क्षेत्रीय व्यंजनों, शास्त्रीय संगीत और बॉलीवुड धुनों ने मेहमाननवाजी को अनोखा सांस्कृतिक स्पर्श दिया. ऊर्जा सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और शांति संवाद पर बनी तालमेल के बीच यह डिनर दोनों देशों की दोस्ती का गर्मजोशी भरा प्रतीक बना.

जायके के साथ दोस्ती का तड़का राष्ट्रपति भवन में मोदी-पुतिन की डिनर डिप्लोमेसी