फरक्का में BDO ऑफिस पर हमला करने वालों को माला क्यों पहनाई गई अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरा
फरक्का में BDO ऑफिस पर हमला करने वालों को माला क्यों पहनाई गई अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल के फरक्का में BDO ऑफिस पर हुए हमले को लेकर सियासत तेज हो गई है. हमले के आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत किए जाने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमित मालवीय ने कहा कि जो लोग संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं, उन्हें खुलेआम राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और हमलावरों को डर नहीं है.