Bharat Jodo Yatra : ओंकारेश्वर में दिखी राहुल-प्रियंका की शिव भक्ति नर्मदा को चढ़ाई चुनरी PHOTOS

खरगोन. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में जारी है. एमपी में यात्रा के तीसरे दिन उनके कई रंग देखने मिले. राजनेता के साथ साथ वो एक श्रद्धालु के रूप में भी दिखाई दिए. तीसरे दिन खरगोन से यात्रा आगे बढ़ी तो रास्ते में उन्होंने ओंकारेश्वर में नर्मदा की आरती की और फिर ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता थे.

Bharat Jodo Yatra : ओंकारेश्वर में दिखी राहुल-प्रियंका की शिव भक्ति नर्मदा को चढ़ाई चुनरी PHOTOS
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट ने एक ऐसी अनोखी दवा इजाद का है, जो गहरे जख्मों को तुरंत भर सकती है. इस दवा की ख़ास बात ये है कि ये पूरी तरह नेचुरल रिसोर्सेस और प्रोडक्ट से बनी हुई है. केवल आम, इमली, स्ट्रॉबेर और टमाटर जैसे फल और सब्जियों में पाये जाने वाले एक तत्व ल्यूपीआल में सिंथेटिक ड्रग मिलाकर ये करामाती दवा तैयार की गई है. दवा को बनाने वाले ग्रुप के साइंटिस्ट और यूनिवर्सिट के प्रोफेसर डॉ. दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि 10 से 12 साल की मेहनत के बाद ये दवा तैयार की गई है. भारतीय सैनिको के लिए मददगार दवा को बनाने के लिए शोध में शामिल यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर और साइंटिस्ट डॉ मंजू सिंह ने बताया कि वॉर में इससे सैनिकों को तुरंत राहत मिलेगी. किसी भी तरह का गहरा ज़ख्म होने पर ये दवा संजीवनी का काम करेगी, क्योंकि कई बार ऐसे हालात में ज्यादा खून बहने से इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन ये दवा तुरंत खून का बहना रोकेगी और 12 घंटे के भीतर घाव भी भर जाएगा. आपके शहर से (रायपुर) छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रायपुर कवर्धा कांकेर कोंडागांव कोरबा कोरिया गरियाबंद जशपुर जांजगीर दंतेवाड़ा दुर्ग धमतरी नारायणपुर बलरामपुर-रामानुजगंज बलौदा बाजार बस्तर बालोद बिलासपुर बीजापुर बेमेतरा महासमुंद मुंगेली राजनांदगांव रायगढ़ रायपुर सरगुजा सुकमा सूरजपुर साहित्य परब-2022: राममाधव बोले- राम वनगमन पथ पर नहीं होनी चाहिए राजनीति, पढ़ें और क्या कहा? कोरबा: सोवियत रूस के सहयोग से बने पॉवर प्लांट में घुसे 50 से अधिक नकाबपोश चोर, लाखों की चोरी भिलाई प्रियंका हत्याकांड: कलेक्टर बनना चाहती थी प्रियंका, फीस भरने के लिए करती थी पार्ट टाइम जॉब सवाल 'भूख' का है! कहानी 'देह की मंडी' में खुद को बेचते ट्रांस जेंडर्स की छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, 12 टिफिन आईडी बम बरामद कल एमपी में प्रवेश कर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी 4 दिन रहेंगी साथ नक्सलियों से सीधी लड़ाई के लिए तैयार हैं ट्रांस जेंडर, बोले- लोगों ने सिर्फ हमारा नाच-गाना देखा है, लेकिन अब... ये इंसान समझे जाने की 'जंग' है, पढ़ें- आम नजरिये को चुनौती देकर समाज में कैसे मिसाल बने ट्रांस जेंडर? छत्तीसगढ़: आरक्षण के मुद्दे पर होगा विधानसभा का विशेष सत्र, CM भूपेश बघेल ने भेजा प्रस्ताव पहले दोस्‍ती फिर पैसों के लिए मर्डर, युवती के शव को कार में छोड़ा, ठिकाने लगाने से पहले खुला राज हरे रंग का यह सांप है बेशकीमती! कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन कीलबैक स्नेक, देखें तस्वीरें छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रायपुर कवर्धा कांकेर कोंडागांव कोरबा कोरिया गरियाबंद जशपुर जांजगीर दंतेवाड़ा दुर्ग धमतरी नारायणपुर बलरामपुर-रामानुजगंज बलौदा बाजार बस्तर बालोद बिलासपुर बीजापुर बेमेतरा महासमुंद मुंगेली राजनांदगांव रायगढ़ रायपुर सरगुजा सुकमा सूरजपुर छत्तीसगढ़ वन सम्पदा, औषधी और नेचुरल प्रोडक्ट्स से सम्पन्न राज्य है. यहां के रिसर्चर हरीश भारद्वाज ने बताया कि उनकी कोशिश है कि प्रदेश के नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर कम कीमतों में असरदार दवा का निर्माण हो और अभी जख्मों को भरने के लिए जो दवा तैयार की गई है, वो भी लोगों को कम कीमतों में मिलेगी. सर्च का एनिमल ट्रायल हो चुका पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट द्वारा इजाद की गई इस दवा के वैज्ञानिक शोधों के लिए अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन एल्सवेयर और स्पिरंगर जनरल समेत 100 से ज्यादा जर्नल्स में छत्तीसगढ़ के इन साइंटिस्ट्स का रिसर्च प्रकाशित हो चुका है और अब इसी रिसर्च को आधार मानकर कई इंटरनेशनल साइंटिस्ट भी इस तकनीक पर काम कर नई दवाएं विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के इस रिसर्च का एनिमल ट्रायल हो चुका है और अब ह्यूमन ट्रायल के लिए फंड की दरकार है, ताकी आम लोगों तक भी ये कम दाम में पहुंच पाए. संजीवनी बूटी वर्णन प्रसिद्ध धर्मग्रंथ रामायण में मिलता है, जहां लक्ष्मण जी के मुर्छित होने पर उनका जीवन बचाने के लिए हनुमान पूरा का पूरा पहाड़ उठा ले आए थे. छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों द्वारा इजाद ये दवा आज की जमाने की संजीवनी साबित हो सकती है, अगर इस रिसर्च को सरकार द्वारा पूरा प्रोत्साहन दिया जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Articles in Chhattisgarhi, Indian army, MedicineFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 09:18 IST