कच्छ में बोरवेल में गिरी लड़की 48 घंटों से बचाव जारी अभी तक नहीं मिली सफलता
कच्छ में बोरवेल में गिरी लड़की 48 घंटों से बचाव जारी अभी तक नहीं मिली सफलता
Gujarat Girl Fallen in Borewell: गुजारत के कच्छ जिले के एक गांव में एक बच्ची बोरवेल में गिर गई. राजस्थान की रहने वाली प्रवासी मजदूर सोमवार की सुबह 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे बचाने की कोशिश जारी है. सेना के जवान, एनडीआरफ और बीएसएफ के जवान लगे हुए हैं.
Gujarat Girl Fallen in Borewell: राजस्थान में दिसंबर महीने में तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए 10 दिन तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. बच्ची को बोरवेल से निकाल भी लिया गया. बेहोसी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. मगर अफसोस बच्ची बच नहीं पाई. ठीक ऐसी ही एक घटना गुजरात के कच्छ जिले में घटी. एक गांव एक 18 साल की बच्ची सोमवार को गहरे बोरवेल में गिर गई. उसे बचाने के लिए लगातार आज भी से मशक्कत किया जा रहा है. बच्ची को बचाने के लिए इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ और बीएसएफ लगी हुई है.
पुलिस अधिकारियों के हवाले बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में हुई. किशोरी 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है. कच्छ के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने बताया, ‘बचाव कार्य रात भर जारी रहा और हमें अब तक सफलता नहीं मिली है. किशोरी कोई हलचल करती दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन हम उसे लगातार ऑक्सीजन दे रहे हैं और उसे बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.’
उम्र अधिक होने की वजह से दिक्कत हो रहा है
अरोड़ा ने बताया कि बोरवेल का व्यास एक फुट है और चूंकि किशोरी की उम्र अधिक है और वह उसमें काफी गहराई में फंसी हुई है, इसलिए बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भुज नगरपालिका के अग्निशमन विभाग के कर्मियों, स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि किशोरी राजस्थान के प्रवासी मजदूर परिवार से है.
राजस्थान में 10 दिन तक चला था अभियान
इससे पहले राजस्थान में एक तीन वर्षीय लड़की को बचाने के लिए 10 दिनों के बाद रेसक्यू अभियान चलाया गया. राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी चेतना को 1 जनवरी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया था. हालांकि, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची 23 दिसंबर को सरुंड थाना क्षेत्र के बडियाली ढाणी में अपने पिता के कृषि फार्म में खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी.
एमपी में भी आया था मामला
दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के गुना जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. एक 10 वर्षीय लड़के को बोरवेल से निकाला गया. हालांकि उसकी भी मौत हो गई थी. गुना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया गांव में शनिवार शाम करीब 5 बजे सुमित मीना बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया. सुबह करीब 9:30 बजे जब उसे बाहर निकाला गया तो वह बेहोश था.
Tags: Gujrat newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed