बारात से पहले शादी के मडंप में पहुंची पुलिस मां से कहा-दुल्हन के कागज दिखाओ

हरियाणा के कैथल शहर में एक कॉलोनी में हो रही शादी के बीच पुलिस आ धमकी तो हड़कंप मच गया. बाद में यह शादी नहीं हो पाई. अहम बात है कि बारात आने से कुछ समय पहले ही पुलिस ने दस्तक दी थी.

बारात से पहले शादी के मडंप में पहुंची पुलिस मां से कहा-दुल्हन के कागज दिखाओ
कैथल. हरियाणा के कैथल जिला पुलिस ने एक बाल विवाह रुकवाया है. नाबालिग बच्ची की शादी से होने से ठीक पहले पुलिस ने एंट्री की और फिर जांच पड़ताल की तो सारा मामला खुल गया. बाद में पुलिस ने किशोरी के परिजनों से समझाया. जानकारी के अनुसार, बीती रात को कैथल शहर की एक कॉलोनी में यह शादी हो रही थी. यहां पर नाबालिक लड़की की शादी करवाने की सूचना पर पुलिस के बिना देरी किए घर पहुंची. यहां पर घर में बारात आने से पहले तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थी. शादी के लिए मंडप भी तैयार था और दावत का इंतजाम हो चुका था. हालांकि, पुलिस को देखकर परिजन सहम गए. जब लड़की की मां से लड़की के उम्र के सही दस्तावेज मांगे गए तो आधार कार्ड दिखाया गया. इसमें लड़की की उम्र 14 साल पाई गई. घर वालों ने पुलिस को बताया कि हमने इसकी उम्र गलती से कम लिखवाई हुई है. जिस उम्र का जिक्र लड़की वालों ने किया. उसके अनुसार भी लड़की नाबालिग ही पाई गई. पुलिस ने परिवारवालों को समझाया बाद में  पुलिस ने शादी को रुकवा दिया. साथ ही घरवालों को समझाया कि आप इस उम्र में शादी करोगे तो वह कानून जुर्म है, जब तक आपकी लड़की 18 साल की ना हो जाए तब तक आप शादी ना करें. इस बारे में पूरे परिवार को बैठाकर पुलिस ने समझाया गया और एक सहमति पत्र परिवार की ओर से लिया गया और लड़की के बालिग होने तक शादी न करने की बात परिवार वालों ने मानी और उसके बाद पुलिस वहां से रवाना हुई. वहीं बीच रास्ते से बारात को भी लौटना पड़ा. पुलिस अधिकारी रणबीर ने बताया कि पुलिस ने बाल विवाह रुकवाया है. Tags: Bride groom, Indian bride, Robber brideFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 14:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed