हरियाणा रोडवेज की बस और कैंटर में भिड़ंत चालक की मौत 23 घायल
हरियाणा रोडवेज की बस और कैंटर में भिड़ंत चालक की मौत 23 घायल
Haryana Accident: हरियाणा के झज्जर की यह घटना है. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हुई है. वहीं, बस में सवार 23 लोगों को चोट आई है. हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.
झज्जर. हरियाणा के झज्जर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हालांकि, इस हादसे में एक ट्रक चालक की जान चली गई, लेकिन ट्रक का जिस रोडवेज की बस से एक्सीडेंट हुआ था, उसे बस में सवार चालक सहित 23 लोगों को काफी चोटें आईं, जिन्हें गंभीर रूप से घायल होने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, हादसे में यूपी के ट्रक चालक राज बहादुर की जान चली गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.
दरअसल, झज्जर रोडवेज डिपो की एक बस गुरुवार को बिलासपुर से भिवानी के लिए जा रही थी. इस बस में करीब दो दर्जन सवारियां सफर कर रही थी. बताया जाता है कि रोडवेज की यह बस जब बेरी के ढराना गांव के मोड़ के पास पहुंची तो इस दौरान इस रोडवेज बस की भिड़ंत सामने से आ रहे कैंटर से हो गई.
भीषण सड़क हादसे में कैंटर चालक की गंभीर चोटों के चलते जान चली गई. बस में सवार चालक सहित 23 लोगों को चोट लगी. सभी को घायल होने के कारण रोहतक के पीजीआई रेफर किया गया है और यहां सभी की हालत खतरे से बाहर है.
हादसे में मौत का ग्रास बने कैंटर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे को लेकर बेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे का कारणों की जांच कर रही है. हादसे में कैंटर चालक की मौत हुई है.
Tags: Bus Accident, Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 06:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed