प्रिंसिपल हत्याकांड में 2 नहीं 4 नाबालिग छात्र शामिल थे सभी पकड़े गए
हिसार के बास बादशाह पुर गांव में स्कूल प्रिंसिपल जगबीर सिंह की हत्या के आरोपी चार नाबालिग छात्रों को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा. छात्रों ने प्रिंसिपल के अनुशासन से नाराज होकर हत्या की थी.
