लोगों की खोपड़ी लोहे की है क्या 11 महीने-11 लाख चालान पुलिस ने कमाए 13 करोड़
लोगों की खोपड़ी लोहे की है क्या 11 महीने-11 लाख चालान पुलिस ने कमाए 13 करोड़
Gurugram Traffic Rules: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कस रही है, लेकिन चालक बाज नहीं आ रहे हैं और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना शान समझते हैं.
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालना करना पसंद नहीं है. इसी कारण है कि ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. पुलिस ने साल 2024 में अब तक नियम तोड़ने वाले 11 लाख से ज्यादा वाहन चालकों को धरा है और चालान किया. इन वॉयलेशन पर जुर्माने के रूप में 13 करोड़ रुपये की कमाई पुलिस ने की है.
गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम की धज्जियां बाइक सवार उड़ाते हैं. जो बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने को अपनी शान समझते हैं. पुलिस ने पिछले 10 महीनों में 3 लाख बाइक सवारों को काबू किया और इन्होंने हेलमेट ही नहीं लगाया था. इसके अलावा, पुलिस ने 1.30 लाख वाहन चालक ऐसे पकड़े जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. वहीं गलत पार्किंग करने वाले सवा लाख वाहन चालकों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
डीसीपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए और दुर्घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि पिछले दस महीनों में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 3 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने सितंबर माह में 24,075 गाड़ियों के चालान किए हैं. इसमें बिना हेलमेट के 23,687 चालान किए गए औऱ 2 करोड़ 27 लाख 2000 रुपये जुर्माना वसूला गाय. इसी तरह रैश ड्राइविंग के 388 चालान और 20 लाख 10 हजार रुपये जुर्मा लिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या गुरुग्राम में वाहन चालकों के सिर अन्य लोगों से मजबूत हैं क्या, क्योंकि अक्सर बाइक और दोपहिया वाहन जब हादसे का शिकार होते हैं तो सिर पर चोट लगने से लोगों की मौत होती है लेकिन यहां तो लोग हेलमेट ही नहीं पहन रहे हैं.
Tags: Haryana police, Peak traffic hours, Shrey Helmet, Traffic Alert, Traffic DepartmentFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 11:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed