आपके ऊपर भी है नजर7427 लोगों से 8 युवकों में ऐसे कमा लिए 7420 करोड़ रुपये
आपके ऊपर भी है नजर7427 लोगों से 8 युवकों में ऐसे कमा लिए 7420 करोड़ रुपये
Cyber Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर अपराध में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक सभी आरोपी देश भर में 74 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं.
गुरुग्राम. 292 केस, 7 हजार लोगों से ठगी और अब गिरफ्तारी. मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है. यहां पर अब पुलिस ने साइबर ठगी के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने कुल 74 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. आरोपियों फोन पर लोगों को अपनी मीठी मीठी बातों पर फंसाते थे और फिर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे.
जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों के खिलाफ अब गुरुग्राम पुलिस सख्ती करती नजर आ रही है. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम पुलिस जाल बिछाकर उनको धर दबोच रही है. इसी कड़ी में साइबर क्राइम पुलिस ने 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ देशभर में 7000 से ज्यादा शिकायतें थी और 292 FIR दर्ज की हुई थी. इन बदमाशों ने अब तक पूरे देश में 74 करोड़ 20 लाख की ठगी को अंजाम दिया था.
साइबर क्राइम पुलिस ने योजना बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7 मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया. एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया के इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 7427 शिकायतें और 292 FIR दर्ज है और अब तक यह बदमाश 74 करोड़ 20 लाख की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सिम कार्ड और फोन भी बरामद किए हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा सहित देश के अन्य इलाकों में साइबर ठगी और डिजीटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. निवेश और शेयर ट्रैडिंग सहित अन्य तरीकों से ठग लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रह हैं. पुलिस लगातार शिकंजा भी कस रही है, लेकिन मामलों में इजाफा हो रहा है.
Tags: Cyber Crime News, Cyber thugsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed