चर्चा में है यूपी की यह महिला IAS अफजाल के साथ वायरल हुआ था वीडियो

IAS Story: गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भी वह मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के कारण ही चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं आर्यका अखौरी. आइए जानते हैं कि वह IAS कब बनीं?

चर्चा में है यूपी की यह महिला IAS अफजाल के साथ वायरल हुआ था वीडियो
Gazipur DM Story: दरअसल, पिछले दिनों मुख्‍तार की मौत के बाद डीएम आर्यका अखौरी और अफजाल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें डीएम और अफजाल के बीच मुख्‍तार अंसारी के सुपुर्द ए खाक के दौरान मिट्टी देने को लेकर बहस हुई थी. जो काफी चर्चा में रहा. अब जब अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं, तो यही डीएम आर्यका अखौरी उन्‍हें जीत का सर्टिफिकेट दे रही है. जिसके बाद वह फिर से चर्चा में आ गईं हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों तस्‍वीरों को एक साथ जोड़कर वायरल कर रहे हैं. IAS Aryaka Akhoury: कब आईएएस बनीं आर्यका? गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली हैं. उनका जन्‍म 14 दिसंबर 1985 को हुआ. उनकी शुरूआती पढाई लिखाई पटना में ही हुई. आगे की पढाई दिल्‍ली से हुई. उन्‍होंने बॉयोटेक से एमएससी किया है. वर्ष 2013 में आर्यका ने यूपीएससी परीक्षा पास की. वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. कब कब कहां रही पोस्‍टिंग आईएएस पद पर उनका कंफर्मेशन 2 सितंबर 2015 को हुआ था. 26 नवंबर 2015 तक वह मसूरी में ट्रेनिंग पर रहीं. इसके बाद वह 27 नवंबर 2015 से 2 मई 2017 तक वाराणसी में ज्‍वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं. जुलाई 2019 तक उनकी तैनाती मेरठ में बतौर सीडीओ रही. जुलाई 2019 से मई 2020 तक वह अवकाश पर रहीं. मई 2020 से फरवरी 2021 तक वह शासन में विशेष सचिव के रूप में तैनात रहीं. 11 फरवरी 2021 को डीएम के रूप में उनकी पहली पोस्‍टिंग भदोही जिले में हुई, जहां वह 17 सितंबर 2022 तक रहीं. इसके बाद उनकी तैनाती गाजीपुर में डीएम के रूप में हुई. जहां वह अभी तक तैनात हैं. भदोही में भी रहीं काफी चर्चित भदोही जिले की डीएम रहने के दौरान उनके कार्यों की बहुत चर्चा हुई. उन्‍होंने अपने कार्यकाल में अपराधियों पर जमकर कार्रवाई की. यहां उन्‍होंने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर न केवल गैंगेस्‍टर लगाया बल्कि उन्‍होंने उनके कई हथियारों के लाइसेंस भी निरस्‍त कर दिए. जिले की कानून व्‍यवस्‍था को काफी नियंत्रित किया. Tags: IAS Officer, Success Story, UPSC, Upsc exam, Uttar Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed