CM न बनने से नाराज हैं प्रवेश वर्मा ने अपने काम से दे दिया जवाब देख लें सबूत
CM न बनने से नाराज हैं प्रवेश वर्मा ने अपने काम से दे दिया जवाब देख लें सबूत
Parvesh Verma News: दिल्ली की जब सरकार बन रही थी, तब सबकी नजर प्रवेश वर्मा पर थी. सबको लगा कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के नए सीएम बनेंगे. वजह भी थी. उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था. मगर हर बार की तरह भाजपा ने इस बार भी चौंकाया. रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाया गया. इसके बाद प्रवेश वर्मा के नाराजगी की खबरें आईं. मगर प्रवेश वर्मा जल मंत्री बनाए गए. अब प्रवेश वर्मा ने नाराजगी की खबरों को अपने काम से खारिज किया है. आज उन्होंने सड़कों और फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.