शाम की चाय का परफेक्ट स्नैक्स ऐसे बनाएं क्रंची और स्वादिष्ट कद्दू पापड़ी
शाम की चाय का परफेक्ट स्नैक्स ऐसे बनाएं क्रंची और स्वादिष्ट कद्दू पापड़ी
अगर आप शाम की चाय के साथ कुछ अलग और स्वादिष्ट स्नैक्स ढूंढ रहे हैं, तो कद्दू पापड़ी एक बेहतरीन विकल्प है. यह खाने में क्रंची और स्वादिष्ट होती है, साथ ही इसे बनाना भी बेहद आसान है. खास बात यह है कि कद्दू पापड़ी बिना लहसुन-प्याज के तैयार की जाती है, जिससे यह नवरात्रि जैसे त्योहारों में सात्विक भोजन के लिए भी उपयुक्त है. कद्दू पापड़ी बनाने के लिए कद्दू को छीलकर गोल स्लाइस में काटा जाता है. पूरी विधि को जानने के लिए ध्यान से देखिए यह वीडियो..