बाड़मेर में युवाओं का महाकुंभ! साहित्य विचार और करियर से सजा उदय यूथ का धमाकेदार महोत्सव
बाड़मेर में युवाओं का महाकुंभ! साहित्य विचार और करियर से सजा उदय यूथ का धमाकेदार महोत्सव
Uday Youth Community literature festival : बाड़मेर में इन दिनों साहित्य, शिक्षा और विचारों का अनोखा उत्सव देखने को मिल रहा है. उदय यूथ कम्युनिटी की ओर से आयोजित साहित्य उत्सव एवं युवा महोत्सव ने जिले के युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया है. करियर गाइडेंस, शिक्षा, गांधीवादी विचार और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर हुए सत्रों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को खास बना दिया. बड़ी संख्या में युवाओं और आमजन की भागीदारी ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया.