नोएडा से बेंगलुरु तक सूटकेस में लाशें! 2025 की रोंगटे खड़े करने वाली कहानियां

Suitcase Murders 2025: में देशभर में सूटकेस या बैग में महिलाओं और लड़कियों की लाशें मिलने का सिलसिला जारी है. नोएडा में सेक्टर-142 के कचरा डंपिंग यार्ड पर हाथ-पैर बंधी 25 साल की युवती की लाश बैग में मिली. इसी साल गाजियाबाद, बेंगलुरु, ठाणे, रोहतक, दिल्ली और कोलकाता में भी इसी तरह की क्रूर हत्याएं हुईं. ज्यादातर मामलों में पारिवारिक विवाद, रिश्तों की दरार या लूट के लिए गला घोंटकर हत्या की गई और लाश सूटकेस में ठूंसकर फेंकी गई. पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

नोएडा से बेंगलुरु तक सूटकेस में लाशें! 2025 की रोंगटे खड़े करने वाली कहानियां