MA करने का बढ़िया मौका बस इस कॉलेज में लें एडमिशन चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

Agra College: अगर आप एमए करना चाहते हैं, तो आप यूपी के प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. आइए जानते हैं एडमिशन का पूरा प्रोसेस.

MA करने का बढ़िया मौका बस इस कॉलेज में लें एडमिशन चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
हरिकांत शर्मा: आगरा कॉलेज ने एमए की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सबसे ज्यादा इतिहास विभाग की 110.11 और राजनीति शास्त्र की 104.82 कटऑफ है. 20 अगस्त को पहली काउंसलिंग होगी. इसमें सीटें रिक्त होने पर 21 को दूसरी और अंतिम काउंसलिंग 22 अगस्त को होगी. प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने बताया कि काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. 60-60 होंगी सीटें हर विषय में 60-60 सीटें हैं. चयनित अभ्यर्थी आगरा कॉलेज का आवेदन पत्र, 350 रुपये की पंजीकरण रसीद, विश्वविद्यालय का वेब पंजीकरण संख्या,हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक की अंकतालिका, जाति, आय प्रमाणपत्र और आर्थिक कमजोर वर्ग का प्रमाणपत्र, टीसी, चरित्र प्रमाणपत्र साथ लेकर आएं काउंसलिंग होने के दो दिन में शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. स्नातक में शत प्रतिशत प्राप्तांक और इंटरमीडिएट में प्राप्तांक के 50 फीसदी के आधार पर कट ऑफ लिस्ट मानी जाएगी है. ये है कटऑफ हिंदी – अनारक्षित 95.88, अन्य पिछड़ा वर्ग 77.79, अनुसूचित जाति 62.59 ,आर्थिक कमजोरी 79.25 अंग्रेजी – सामान्य 97.97 ,OBC 75.59,SC 70.63, राजनीति शास्त्र – सामान्य 104.82 ,OBC 97.10 ,SC 88.40,EWS 84.93 इतिहास – सामान्य 110.11,OBC 99.20,SC 89.63, EWS 86.07 अर्थशास्त्र – सामान्य  88.77, OBC 73.36, SC 67.19 ,EWS 67.19 मनोविज्ञान – सामान्य 86.67,OBC 73.32,SC 73.37,EWS 73.32 दर्शनशास्त्र – 79.08 संस्कृत – 80.90 चित्रकला – 64.10 लाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स आगरा कॉलेज का फॉर्म और 360 रुपए की रसीद. विश्वविद्यालय का वेब रजिस्ट्रेशन नंबर. दसवीं और 12वीं एवं बीएससी की अंक तालिका की छाया प्रति. जाति, ईडब्ल्यूएस एवं आय प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र. भारांक प्रमाण पत्र. सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी के साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी साथ ले जाना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी फीस जमा करने के बाद रसीद संबंधित विभाग में जमा कराये. फीस जमा करने की अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक मान्य होगी. इसके बाद फीस का लिंक बंद कर दिया जाएगा और इन सीटों को बाद में प्रतीक्षा सूची के आधार पर भरा जाएगा. Tags: Education, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed