हरियाणाः गोवा पुलिस को सोनाली फोगाट के घर से मिली ये अहम चीजें जल्द हो सकता है खुलासा

गोवा पुलिस को सोनाली के गुरुग्राम के घर से सोनाली का पासपोर्ट, आधार कार्ड य, पैन कार्ड और एक मोबाईल फोन मिला है. गोवा पुलिस अब यह जांच कर रही है की जब सोनाली फोगाट गोवा में थी तो उनका एक और फोन गुरुग्राम के घर में कैसे रह गया.

हरियाणाः गोवा पुलिस को सोनाली फोगाट के घर से मिली ये अहम चीजें जल्द हो सकता है खुलासा
हाइलाइट्ससोनाली फोगाट का पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन पुलिस को मिला है.बीते 23 अगस्त को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. गुरुग्राम. सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में गोवा पुलिस ने अपनी जांच के दायरा काफी बढ़ा दिया है. पिछले गई दिनों से गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा में है और सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में हत्या की वजह और दूसरे सबूतों को खोज रही है. गोवा पुलिस को सोनाली के गुरुग्राम के घर से सोनाली का पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाईल फोन मिला है. गोवा पुलिस अब यह जांच कर रही है की जब सोनाली फोगाट गोवा में थी तो उनका एक और फोन गुरुग्राम के घर में कैसे रह गया.  बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के हत्याकांड के पीछे की वजह जानने के लिए गोवा पुलिस की चार लोगों की टीम कई दिनों से हरियाणा में जांच कर रही है. इस मामले में गोवा पुलिस ने सानोली फोगाट से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी. लेकिन रविवार के दिन जब गोवा पुलिस ने गुरुग्राम से सोनाली फोगाट के घर की तलाशी ली तो पुलिस को उस घर से  सोनाली का पासपोर्ट, आधार कार्ड य, पैन कार्ड और एक मोबाईल फोन मिला है. साथ में सोनाली के कुछ जेबरात भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक इस घर में सोनाली और सुधिर सांगवान कुछ महीनों से साथ रह रहे थे. गोवा जाने से पहले दोनों इसी घर में रहते थे. गोवा पुलिस को इस घर से एक फोन मिला. बताया जा रहा है की वो फोन सोनाली फोगाट का है. अब पुलिस जांच कर रही है की इस फोन में क्या है?? क्या यह फोन इस हत्याकांड का राज़ खोल सकता है. बता दें कि बीते 23 अगस्त को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. जांच में पता चला की आरोपियों ने ड्रग्स ओवर डोज कर के मारा है. इस मामले में पुलिस ने सोनाली के पीए सुधिर सांगवान और सुकविंदर को गिरफ्तार किया हेै. लेकिन अभी तक गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के हत्याकांड की असली वजह पता नहीं लगा पाई है. पुलिस को शक है की हत्याकांड के पीछे पैसे और प्रोपर्टी का विवाद हो सकता है. इसी की जांच करने गोवा पुलिस हरियाणा आई हुई है. वहीं अब सोनाली का एक और फोन मिलने से और भी कई खुलासे हो सकते है. पुलिस इस फोन से पता लगाएगी की किसने आखिरी बार सोनाली को फोन क्या?? फोन से क्या मैसेज आए हैं और गए हैं?? क्या फोन से कोई पैसों की लेनदेन भी हुई है? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Goa police, Sonali PhogatFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 20:46 IST